

औरैया में बच्चे झोपड़ी के पास खेल रहे थे। खेल-खेल में बच्चों ने झोपड़ी के पास आग जला दी। जिससे काफी नुकसान हुआ। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पीड़ितों से मुलाकात करती नायब तहसीलदार
औरैया: औरैया के बिधूना कोतवाली क्षेत्र के गांव शामपुर में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। गांव के बच्चों द्वारा खेलते समय आग लगाने से एक झोपड़ी पूरी तरह से जल गई और उसमें रखा सामान भी नष्ट हो गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इससे भी अधिक दुखद यह रहा कि आग की लपटों में बंधी दो बकरियां जलकर मर गईं, जबकि छह अन्य मवेशी भी बुरी तरह से झुलस गए। हालांकि, ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन इस घटना से भारी नुकसान हुआ। प्रशासन ने पीड़ित को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है।
कैसे हुई घटना
यह घटना बिधूना कोतवाली क्षेत्र के गांव शामपुर के किसान राकेश कुमार के घर के पास की है। बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे गांव के बच्चे झोपड़ी के पास खेल रहे थे। खेल-खेल में बच्चों ने झोपड़ी के पास आग जला दी, जो कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर गई। आग की लपटों ने झोपड़ी को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया।
राकेश कुमार उस समय खेतों में गेहूं की कटाई करने गया हुआ था और उसे घटना के बारे में जब जानकारी मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे। आग लगने के कारण बच्चों के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और आग बुझाने का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद ही आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक झोपड़ी में रखा सामान जलकर नष्ट हो चुका था।
मवेशियों को हुआ भारी नुकसान
इस घटना में बड़ा नुकसान राकेश कुमार के मवेशियों को हुआ। झोपड़ी में बंधी दो बकरियां आग की चपेट में आकर जलकर मर गईं। इसके अलावा तीन गाय, एक भैंस और दो पड़िया समेत छह मवेशी झुलस गए, जिनका इलाज जारी है। यह घटना राकेश कुमार और उनके परिवार के लिए बेहद दुखद है, क्योंकि इन मवेशियों का पालन-पोषण उनके परिवार के लिए बहुत महत्वपूर्ण था।
प्रशासन की कार्रवाई और मुआवजे का आश्वासन
आग लगने की जानकारी मिलते ही नायब तहसीलदार रुचि मिश्रा और क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने आग लगने के कारणों की जानकारी ली और नुकसान का आकलन किया। नायब तहसीलदार ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ है और मुआवजे की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी।
पीड़ित को मुआवजा दिलाने का प्रयास
तहसीलदार जितेश वर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने नायब तहसीलदार को मौके पर भेजा। उन्होंने बताया कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है और पीड़ित को शासन द्वारा मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।