UP News: सहारनपुर में मिठाई को बासी कहने पर 10 वर्षीय बच्चे की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल

सहारनपुर के नकुड़ थाना क्षेत्र में एक दुकानदार ने बच्चे द्वारा मिठाई को बासी कहने पर बेरहमी से पीटा। घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दुकानदार बच्चे को उठाकर जमीन पर फेंकता है और लात-घूसों से पीटता नजर आ रहा है।

Updated : 13 September 2025, 4:25 PM IST
google-preferred

​​Saharanpur: सहारनपुर के नाकुड़ थाना क्षेत्र के अंबेहटा कस्बे में एक दुकानदार की क्रूरता का मामला प्रकाश में आया है, जिसने स्थानीय जनता को हिला कर रख दिया है। यह घटना उस समय हुई जब एक 10 वर्षीय बच्चे ने दुकानदार की मिठाई को बासी कहने का प्रयास किया। इस मामूली बात से दुकानदार का क्रोध भड़क गया और उसकी निर्दयता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है।

दुकानदार की क्रूरता

हिमांशु पुत्र राजू है, जो अंबेहटा के मेन बाजार में अपनी मिठाई की दुकान चलाता है। बच्चे का नाम तनवीर है, जो हसीन का बेटा है। सुबह का समय था, जब तनवीर मिठाई लेने दुकान पर गया। दुकानदार ने बच्चे को मिठाई दी, और बच्चे ने पूछा कि यह मिठाई ताजा है या बासी। बच्चे की बात सुनकर हिमांशु का गुस्सा भड़क गया। उसने बच्चे को बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया। पहले उसने बच्चे को उसकी साइकिल से उठाया और बाहर सड़क पर फेंक दिया। उसके बाद, वह बच्चे को जमीन पर पटकते हुए लात-घूसों से पीटने लगा।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे दुकानदार बच्चे को दुकान के लकड़ी के काउंटर से टकराते हुए जमीन पर गिरा देता है। उसके बाद वह बच्चे के मुंह पर लात मारता है और उसे कुर्सी से भी पीटता है। बच्चे के सिर का चोटिल होना इस बात का प्रमाण है कि उसकी चोटें कितनी गंभीर हो सकती हैं। घटना के दौरान आसपास मौजूद लोग भी मौके पर पहुंचे और बच्चे की मदद की। बच्चे को तुरंत ही घायल अवस्था में थाने लाया गया, जहां उसके पिता हसीन ने पुलिस को तहरीर दी। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी हिमांशु के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की।

Family Murder in Saharanpur: तीन बच्चों के बाद मां की भी हुई मौत, शक की वजह से भाजपा नेता का पूरा परिवार हुआ खत्म

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पीड़ित बच्चे का पिता हसीन का कहना है कि उसका बेटा अभी भी घायल है और उसकी स्थिति चिंताजनक है। उन्होंने आरोप लगाया कि बच्चे ने मिठाई को बासी कहने की बात की थी, जिसके बाद दुकानदार का गुस्सा भड़क गया। उन्होंने कहा कि यह घटना बच्चों के प्रति क्रूरता और असंवेदनशीलता का प्रतीक है। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की और कहा कि वह उचित सजा पाने का हकदार है।

Saharanpur

बच्चे को उठाकर जमीन पर पटकता दुकानदार

पुलिस के अधिकारी सीओ नकुड़ अशोक कुमार सिसौदिया ने बताया कि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला गंभीरता से लिया गया है। वीडियो और तहरीर के आधार पर आरोपी दुकान मालिक हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उसकी खिलाफ़ सख्त धाराओं में मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की घटनाएं समाज के लिए निंदनीय हैं और दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी।

Family Murder in Saharanpur: तीन बच्चों के बाद मां की भी हुई मौत, शक की वजह से भाजपा नेता का पूरा परिवार हुआ खत्म

यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। स्थानीय लोग और अभिभावक इस घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं। वे चाहते हैं कि ऐसी घटनाओं पर तुरंत कार्रवाई हो और दोषियों को कठोर सजा मिले।

Location :