Lakhimpur Kheri: भारत-नेपाल सीमा पर ‘ऑपरेशन कवच’ के तहत चेकिंग, दो युवक गिरफ्तार

यूपी के लखीमपुर खीरी जनपद से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पुलिस टीम ने तस्करी करने वाले पकड़े। पूरा मामला जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 8 May 2025, 4:51 PM IST
google-preferred

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि भारत-नेपाल सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी हो रही है। बीते एक सप्ताह में कई मामले सामने आ चुके हैं। बुधवार को भी ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपी पकड़े गए थे।

गौरीफंटा इलाके में हुई चेकिंग
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जिले में भारत-नेपाल सीमा पर गौरीफंटा इलाके में एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम बुधवार को ऑपरेशन कवच के तहत चेकिंग कर रही थी, तभी दो नेपाली युवकों को संदेह के आधार पर पड़ककर उनकी तलाशी ली गई।

कई दिनों से चल रही थी तस्करी
पुलिस को इस दौरान उनके पास से ब्राउन शुगर बरामद हुआ है। मामले का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने दोनों का चालान कर दिया है। पिछले कुछ दिनों से सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी की घटनाएं बढ़ गई हैं। बीते एक सप्ताह में ही गौरीफंटा क्षेत्र में ऐसे पांच मामले सामने आ चुके हैं।

4.90 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद
भारत-नेपाल सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी समेत अन्य अवैध गतिविधियां रोकने के लिए पुलिस और एसएसबी की ओर से ऑपरेशन कवच लगातार चलाया जा रहा है। इसी के तहत गौरीफंटा बॉर्डर पर एसएसबी और पुलिस की टीम संयुक्त रूप से चेकिंग कर रही थी। तभी नेपाल की ओर से मोटरसाइकिल से आए दो नेपालियों को रोक कर उनकी तलाशी ली गई। उनके पास से 4.90 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई।

अभियुक्त की हुई पहचान
इस बार पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने अपने नाम .जयराज राना व भानदत्त राना निवासीगण धनगढ़ी वार्ड नंम्बर 13 राजपुर जिला कैलाली नेपाल बताया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एस आई प्रमीत कुमार समेत कोतवाली गौरीफंटा के सिपाही और एसएसबी के सहायक कमांडेंट मनफूल खान व अन्य एसएसबी जवान शामिल रहे।

तस्करी का अन्य मामला

जनपद में इसके अलावा भी कई लोग तस्करी करते हुए पकड़े गए हैं। बता दें कि कुछ समय पहले भारत-नेपाल सीमा पर संयुक्त गश्त के दौरान सशस्त्र सीमा बल और गौरीफंटा पुलिस ने  महिला तस्करों को पकड़ा था। इस दौरान उनसे 49.75 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ, जो भारत से नेपाल ले जाने के फिराक में थीं।

Location : 

Published :