कन्नौज में बरपा बवाल! बिजलीकर्मी की मौत; अखिलेश यादव ने कही ये बात

कन्नौज में करंट से युवक की मौत पर बवाल हो गया। शुक्रवार की शाम परिजनों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। मुआवजे की मांग करने लगे। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। समझाने पर भी महिलाएं नहीं मानीं तो पुलिसकर्मी जबरन शव को उठाने लगे। इस पर महिलाओं का गुस्सा भड़क गया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 16 August 2025, 12:12 AM IST
google-preferred

Kannauj: कन्नौज में करंट से युवक की मौत पर बवाल हो गया। शुक्रवार की शाम परिजनों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। मुआवजे की मांग करने लगे। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। समझाने पर भी महिलाएं नहीं मानीं तो पुलिसकर्मी जबरन शव को उठाने लगे। इस पर महिलाओं का गुस्सा भड़क गया।

कन्नौज जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के पुनग़रा गांव निवासी ब्रजेश शुक्रवार को मुंगरा गांव में बिजली के पोल लाइन सही करने गए थे। आरोप है काम करने से अचानक शट डाउन के बाद बिजली चालू कर दी, गई इससे उनकी मौत हो गई थी।इससे परिजनों कार्यवाही की मांग को लेकर तिर्वा के विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचे थे। यहां पर सड़क कर शव को रखकर सड़क जाम कर हंगामा किया। सीओ प्रियंका बाजपेई SDM राजेश कुमार कोतवाल वीरेंद्र विक्रम सिंह इंदरगण थाना प्रभारी पारुल चौधरी, ठठिया थाना प्रभारी जेपी शर्मा पहुंचे थे।

अफसरों ने परिजनों के समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन मुआवजे की मांग को लेकर शव को नहीं हटाया इससे कस्बे में जाम लग गया। इससे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने लगी तभी मौजूद भीड़ भड़क गई और सीओ प्रियंका बाजपेई से अभद्रता कर दी इंदरगण थाना प्रभारी पारुल चौधरी से हाथापाई कर दी। तिर्वा कोतवाल की वर्दी महिलाओं ने खींच ली इससे अराजक तत्वों ने पथराव शुरू कर दिया, इससे पुलिस की गाड़ी टूट गई और इससे पुलिस को भागना पड़ा।

स्थित काबू ना होने कर एसपी विनोद कुमार डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री मौके पर पहुंचे और मोर्चे को संभाला परिजन पुलिस से शव छीनकर भाग गए घटना से जुड़े वीडियो लोगो ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।मामले में पुलिस अधिकारी जांच कर रहे है।लेकिन अभी कोई बयान सामने नहीं आय है।घटना शुक्रवार की शाम 6 बजे सामने आई है।

अखिलेश यादव ने जताया दुख

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पूरे मामले को लेकर एक्स पर पोस्ट किया और कहा कन्नौज में बिजलीकर्मी की करंट लगने से हुई मृत्यु बेहद दुखद है। दुख के ऐसे संवेदनशील वातावरण में पुलिस ने जो व्यवहार जनता और विशेष रूप से महिला के साथ किया है वो बेहद आपत्तिजनक है। दोषी पुलिसकर्मियों का निलंबन हो और दंडात्मक कार्रवाई भी की जाए। हम पीड़ित परिवार को 1 करोड़ की सहायता राशि दिये जाने की मांग करते हैं। साथ ही ये मांग भी है कि इस बात की जाँच हो कि करंट लगने का कारण क्या था, जिससे भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Location :