

चंदौली के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में 20 जून की रात हुई 10 लाख की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो शातिर चोरों समेत चोरी के गहने खरीदने वाले एक सोनार को भी गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी को चोरी की आदत एक मानसिक बीमारी की तरह थी, जो चोरी न करने पर बेचैन हो जाता था।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
Chandauli: जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने 20 जून की रात मढ़ियां इलाके में हुई एक बड़ी चोरी का खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने दो शातिर चोरों धर्मेंद्र यादव और ओमप्रकाश सेठ को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी उमेश यादव को पहले ही वाराणसी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। चोरी गए लगभग 10 लाख रुपये मूल्य के आभूषण पुलिस ने बरामद कर लिए हैं।
पुलिस के अनुसार, मुख्य अभियुक्त उमेश यादव को चोरी करने की एक मानसिक बीमारी थी। जानकारी के अनुसार, वह यदि महीने में दो से तीन बार चोरी नहीं करता था तो मानसिक रूप से अस्थिर हो जाता था। इसी लत के चलते उसने अपने रिश्तेदार धर्मेंद्र यादव के साथ मिलकर कई बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। दोनों ने मिलकर 2023 से अब तक कुल 10 बड़ी चोरियों को अंजाम दिया है, जबकि अकेले उमेश यादव पर 30 चोरी की घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है।
घटना की जानकारी देते अनंत चंद्रशेखर, अपर पुलिस अधीक्षक
जांच में यह भी सामने आया है कि चोरी किए गए गहनों को मुगलसराय के मढ़ियां निवासी ओमप्रकाश सेठ नामक सोनार को बेचा जाता था, जो गहनों को पिघलाकर आगे बेच देता था। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है और उसे मामले में वांछित आरोपी बनाया गया है।
सकलडीहा के नागेपुर निवासी उमेश यादव की चोरी की योजना बहुत ही सुनियोजित होती थी। वह दिन में इलाके की रेकी करता था और रात में अपने साथी धर्मेंद्र के साथ घटना को अंजाम देता था। 20 जून की रात की चोरी के लिए भी उन्होंने पहले से योजना बनाई थी और मौके पर पहुंचकर ताला तोड़कर लगभग 10 लाख के गहने लेकर फरार हो गए थे।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी धर्मेंद्र और ओमप्रकाश सेठ शिवाला इलाके में रिंग रोड के पास देखे गए हैं। तत्पश्चात मुगलसराय पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि आरोपी अत्यंत शातिर हैं और इनके खिलाफ कई जनपदों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
फिलहाल तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है। चंदौली पुलिस की इस कार्रवाई की चारों ओर सराहना हो रही है।