Chandauli News: डीडीयू जंक्शन पर ट्रेन में चढ़ते वक्त फिसली महिला, जानिए RPF जवान ने कैसे मौत के मुंह से निकाला

डीडीयू जंक्शन पर बड़ा हादसा होते- होते टल गया, ट्रेन में चढ़ते समय फिसली महिला को आरपीएफ जवान ने बचाया। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 17 June 2025, 6:01 PM IST
google-preferred

चंदौली: बिहार की एक महिला यात्री की जान उस समय बाल-बाल बच गई जब वह दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू) के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर सहरसा स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 016630 DN) में चढ़ते वक्त फिसलकर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच की खाई में गिरने लगी। मौके पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के सतर्क जवान ने अपनी तत्परता और साहस का परिचय देते हुए महिला को समय रहते बचा लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना मंगलवार सुबह की है, जब सहरसा से चलने वाली विशेष ट्रेन प्लेटफॉर्म संख्या 3 पर खड़ी थी। महिला यात्री, जो अपने पति परमात्मा राय के साथ यात्रा कर रही थी, ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी। जैसे ही वह कदम बढ़ाने लगी, संतुलन बिगड़ने के कारण वह फिसल गई और ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच गिरने लगी। यह दृश्य आसपास मौजूद यात्रियों के लिए किसी दहशत से कम नहीं था।

संतुलन बिगड़ने से ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच गिरी महिला

इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवान ने बिना समय गंवाए तेजी से कार्रवाई करते हुए महिला का हाथ पकड़ लिया और पूरी ताकत लगाकर उसे ऊपर खींच लिया। महिला को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली। यह पूरी घटना वहीं लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।

chandauli Railway Incident

चोटिल महिला का हो रहा इलाज

घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत ने तत्काल रेलवे की मेडिकल टीम को सूचित किया। प्राथमिक उपचार के लिए टीम मौके पर पहुंची और महिला की हालत की जांच की। प्राथमिक उपचार के बाद महिला को उसके गंतव्य बक्सर के लिए रवाना कर दिया गया।

जवान समय रहते नहीं पहुंचता, तो मेरी पत्नी की जान...

महिला के पति परमात्मा राय ने आरपीएफ जवान की सराहना करते हुए कहा, अगर जवान समय रहते नहीं पहुंचता, तो मेरी पत्नी की जान जा सकती थी। हम उसके आभारी हैं, जिसने बिना किसी डर या झिझक के मदद की।

दूसरी घटना

हाल ही में बबुरी थाना क्षेत्र के खुरुहुजा गांव के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया था। जहां शादी समारोह से लौट रहे तीन युवकों की बाइक सड़क किनारे लगे खंबे से टकरा गई थी। हादसे में बाइक पर सवार तीनों युवक घायल हो गए थे। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया था, इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर ने 18 वर्षीय कोमल को मृत घोषित कर दिया था।

Location : 

Published :