हिंदी
चंदौली के सतपोखरी ग्राम में वोटर लिस्ट में नाम बढ़ाने और हटाने को लेकर ग्रामीण आपस में भिड़ गए। प्रशासन ने एसडीएम और सीओ की मौजूदगी में मामला काबू में किया और वोटर लिस्ट की जांच जारी रखी।
वोटर लिस्ट को लेकर गांव में बवाल
Chandauli: जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (पीडीडीयू नगर) तहसील के सतपोखरी ग्राम सभा में बुधवार को वोटर लिस्ट में नाम बढ़ाने और काटने के मुद्दे को लेकर बड़ी झड़प देखने को मिली। सूचना के अनुसार, स्थानीय ग्रामीण अधिकारियों के सामने ही आपस में भिड़ गए और मामला हाथापाई तक पहुंच गया।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि कई लोगों के नाम वोटर लिस्ट में शामिल नहीं थे, जबकि कुछ के नाम डबल दर्ज थे। इसको लेकर ग्रामीणों में विवाद इतना बढ़ गया कि मामले को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन को मौके पर सख्त कदम उठाना पड़ा। सूचना के मुताबिक, इस दौरान सैकड़ों लोग आपस में भिड़ गए और हाथापाई की स्थिति पैदा हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील के एसडीएम अनुपम मिश्रा और सीओ मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया। अधिकारियों ने ग्रामीणों को एकत्र कर स्थिति को नियंत्रित किया और उनके सामने वोटर लिस्ट में मौजूद नामों की जांच शुरू करवाई।
लेखपाल ने प्रशासन की निगरानी में सभी मतदाताओं के नाम पढ़कर सुनाए। प्रशासन ने ग्रामीणों को निर्देश दिया कि यदि किसी मतदाता का नाम डबल दर्ज है या नाम में कोई त्रुटि है, तो वह स्वयं सामने आकर जानकारी दें, ताकि नियम के अनुसार उसका नाम सही किया जा सके या सूची से हटाया जा सके।
एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि इस प्रक्रिया को एसआईआर (Systematic Inspection & Reconciliation) के तहत लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा, "प्रशासन का उद्देश्य केवल मतदाता सूची को सही और पारदर्शी बनाना है। किसी भी विवाद या असहमति की स्थिति में सभी को शांतिपूर्ण ढंग से अधिकारियों के सामने अपनी बात रखने की अनुमति है। हमें उम्मीद है कि ग्रामीण सहयोग करेंगे और प्रक्रिया को व्यवस्थित ढंग से पूरा करेंगे।"
वोटर लिस्ट जांच जारी
सूत्रों के अनुसार, विवाद मुख्य रूप से उन लोगों के बीच उत्पन्न हुआ, जिनके नाम वोटर लिस्ट में शामिल नहीं थे या जिनके नाम डुप्लीकेट दर्ज थे। ग्रामीणों का कहना था कि उनका मत डालने का अधिकार सुरक्षित रहना चाहिए। वहीं, प्रशासन ने साफ किया कि किसी भी प्रकार का व्यक्तिगत दबाव या झगड़ा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और नियमों के अनुसार ही कार्यवाही होगी।
Chandauli News: देर रात घर में घुसा मगरमच्छ, बेटे की चीख सुनकर सहमा परिवार; मची खलबली
एसडीएम अनुपम मिश्रा ने अंत में बताया कि वोटर लिस्ट की समीक्षा का यह कार्य सभी मतदाताओं के हित में किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे धैर्य बनाए रखें और प्रशासनिक प्रक्रिया का सहयोग करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी त्रुटिपूर्ण नाम को हटाने या जोड़ने की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से ही की जाएगी।