

यूपी के चंदौली जिले में पुलिस ने अवैध डीजल कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो गोदामों पर छापेमारी की। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
पुलिस ने अवैध डीजल कारोबार के दो गोदामों पर छापेमारी की
चंदौली: जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अलीनगर कस्बे में पुलिस और जिला आपूर्ति विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध डीजल कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो गोदामों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई इंडियन ऑयल डिपो के समीप स्थित दो अलग-अलग गोदामों पर की गई, जहाँ अवैध रूप से मिश्रित डीजल का संग्रहण और वितरण किया जा रहा था। छापेमारी के दौरान कुल 500 लीटर से अधिक मिश्रित डीजल जब्त किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, छापेमारी की भनक लगते ही तेल माफिया मौके से फरार हो गए। पुलिस को मौके पर ड्रम और कैन में भरे हुए डीजल मिले, साथ ही टैंकर से तेल निकालने में वाले उपकरण भी बरामद किए गए। यह भी सामने आया कि एक बड़े गोदाम में यह धंधा एक पुराने इंदिरा आवास में किराए पर चल रहा था।
छापेमारी के दौरान दो इंडियन ऑयल के टैंकर भी बरामद किए गए हैं जिनमें एक ही नंबर प्लेट लगी हुई थी, जिससे फर्जीवाड़े की आशंका और गहराई से जांच की मांग कर रही है। एक गोदाम की पहचान कयामुद्दीन के नाम से की गई है, जिसमें लोहे के भारी दरवाजे लगे हुए थे और अंदर विभिन्न कंपनियों के 8 खाली टैंकर खड़े मिले।
कयामुद्दीन के गोदाम से ट्रेन में भारत नामक ब्रांड के 100 लीटर मिश्रित डीजल की बरामदगी हुई है, जबकि प्रमोद चौहान के गोदाम से आधा दर्जन ड्रमों में भरा हुआ लगभग 400 लीटर मिश्रित डीजल पुलिस ने जब्त किया है।
जिला आपूर्ति विभाग और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सभी जब्त डीजल, टैंकर और उपकरणों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस माफियाओं की तलाश में जुट गई है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह अवैध कारोबार लंबे समय से चल रहा था, लेकिन पहली बार इस पर इतनी बड़ी कार्रवाई हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों द्वारा भी रिपोर्ट तलब की गई है और क्षेत्र में अन्य संदिग्ध गोदामों की पहचान की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, दोषियों की पहचान स्पष्ट हो चुकी है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। यह छापेमारी जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई है।