Chandauli News: मुगलसराय में किन्नर पर जानलेवा हमला, डायमंड ज्वैलरी लूटी; गुस्साए किन्नरों ने थाने पर बोला हल्ला

चंदौली जनपद के मुगलसराय के पड़ाव क्षेत्र में रिंकी किन्नर पर हमला कर उनकी डायमंड ज्वैलरी और कीमती सामान लूट लिया गया। घटना के विरोध में 50 किन्नरों ने कोतवाली पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

Updated : 11 July 2025, 1:39 PM IST
google-preferred

Chandauli: चंदौली जिले के मुगलसराय के पड़ाव क्षेत्र में किन्नर समुदाय के एक सदस्य रिंकी किन्नर पर जानलेवा हमला और लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि करीब 20 हमलावरों ने मिलकर रिंकी किन्नर को लाठी-डंडों से पीटा और उनकी डायमंड ज्वैलरी समेत कीमती सामान लूट लिया। इस हमले में रिंकी बुरी तरह घायल हो गईं, जबकि उनके साथ मौजूद शिवम की कार को भी हमलावरों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।

घटना से आक्रोशित होकर करीब 50 किन्नर समुदाय के सदस्य मुगलसराय कोतवाली पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान किन्नरों ने आरोप लगाया कि कुछ स्थानीय किन्नर और युवक आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं और किन्नर समुदाय को बदनाम कर रहे हैं।

चारों तरफ से घेरकर किया हमला

पीड़िता रिंकी किन्नर ने बताया कि वह अपने साथी शिवम के साथ कहीं जा रही थीं। पड़ाव क्षेत्र में अचानक 15-20 लोगों ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमलावरों में कुछ स्थानीय किन्नर और युवक शामिल थे। रिंकी के अनुसार, हमलावरों ने न सिर्फ उन्हें मारा-पीटा, बल्कि उनके शरीर से डायमंड की ज्वैलरी, नकदी और अन्य कीमती सामान भी छीन लिए।

Transgender Attack Chandauli

घटना की जानकारी देती रिंकी किन्नर

कार में भी की तोड़फोड़

रिंकी के साथी शिवम की कार भी हमलावरों के निशाने पर आई। हमलावरों ने कार के शीशे तोड़ दिए और गाड़ी में मौजूद सामान भी नुकसान पहुंचाया। इस हमले से रिंकी को गहरी चोटें आई हैं और उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

घटना के बाद करीब 50 किन्नर कोतवाली पहुंचे और धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं होता। किन्नर समुदाय की नेता संजू किन्नर ने बताया, हम अपराध नहीं चाहते, लेकिन कुछ लोग किन्नर के नाम पर आपराधिक गिरोह चला रहे हैं और अब समुदाय के लोगों पर ही हमला कर रहे हैं।

तत्काल गिरफ्तारी की मांग

प्रदर्शन कर रहे किन्नरों ने पुलिस से मांग की कि इस घटना में शामिल सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सक्रिय असामाजिक तत्वों पर सख्त निगरानी रखी जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।

पुलिस ने कहा- जांच जारी है

पड़ाव थाना पुलिस का कहना है कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है और कुछ संदिग्धों की पहचान की जा रही है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इस घटना ने किन्नर समुदाय की सुरक्षा और अधिकारों को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिस तरह खुलेआम हमले और लूट की वारदात को अंजाम दिया गया, उससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

Location : 
  • Chandauli

Published : 
  • 11 July 2025, 1:39 PM IST