

यूपी के मऊ जनपद में सुबह सुबह हिंदुस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाकर ऑपरेशन सिंदूर का जश्न मनाया। पूरी खबर के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
जश्न मनाते हुए लोग (सोर्स- रिपोर्टर)
मऊः बीते 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारत ने मंगलवार रात को करारा जवाब दिया और नौ आतंकी ठिकानों पर हवाई हमला करते हुए उनके संगठन ध्वस्त कर दिए। जिसका नाम भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' रखा। जैसे ही यह खबर लोगों तक पहुंचने लगी देशभर में खुशियां का माहौल छा गया और लोग सड़कों पर जश्न मनाते हुए नजर आएं।
मऊ में चाय पिलाकर मनाया जश्न
ऐसे में उत्तर प्रदेश का जनपद मऊ भी पीछ नहीं रहा। बता दें कि पाकिस्तान पर हुए एयर स्ट्राइक को लेकर मऊ जनपद के लोगो ने जश्न मनाया और भारत माता की जय के नारे लगाए। यही नहीं, लोगों ने इस दौरान सुबह सुबह चाय की दुकान पर सभी को चाय पिलाकर जश्न मनाया। यह जश्न लोगों ने शहर के सदर बाजार में मनाया गया।
लोगों ने जमकर लगाए नारे
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात में भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक किया, जिसके बाद मऊ निवासियों ने हिंदुस्तान ज़िंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाएं। इस दौरान लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे और साथ में सफलता का जश्न मनाया। वहीं, बीजेपी के नगर अध्यक्ष विनोद गुप्ता सहित शहर के तमाम सम्भान्त लोग भी मौजूद रहे।
जश्न को लेकर विनोद गुप्ता का बयान
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर बीजेपी के नगर अध्यक्ष विनोद गुप्ता कहते हैं कि यह खुशी का अवसर है। वह भारतीय सेना और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर चलाया और पहलगाम हमले में मारे गए निर्देोष लोगों व जिन बहनों-माताओं के सिंदूर उजड़े हैं उनका बदला लिया है। एयर स्ट्राइक के माध्यम से जिस तरह भारत पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारा, यह दिन बड़ा गौरव शाली है और वह लोग खुशी मना रहे हैं। इस दौरान हम चाय पिलाकर खुशी मना रहे हैं।
भाजपा पूर्व प्रत्याशी का बयान
वहीं, बीजेपी के पूर्व प्रत्याक्षी भरत लाल राही कहते हैं कि आज पूरा देश खुशी मना रहा है और यह अभी ट्रेलर है। यह कहानी तब खत्म होगी जब भारत पीओके पर पूरी तरह से कब्जा कर लेगा। भारतीय सेनाओं ने बिना मासूमों की जान लिए आतंकवादियों पर हमला किया है, जिसमें अब तक शायद 150 से अधिक शव बरामद हुए हैं।