Lakhimpur Kheri: पोस्टमार्टम हाउस की लचर व्यवस्था पर सीडीओ का चाबुक, अनुपस्थित स्टाफ पर सख्त कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद में आज स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उजागर हुई है। पूरी खबर के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 4 June 2025, 3:34 PM IST
google-preferred

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से कार्यशैली एक बार फिर बेनकाब हो गई। जब सीडीओ अभिषेक कुमार ने बुधवार को पोस्टमार्टम हाउस का औचक निरीक्षण किया, तब यह सच बाहर आया। निरीक्षण के दौरान मिली अव्यवस्थाओं और स्टाफ की गैरहाजिरी पर सीडीओ ने कड़ी नाराजगी जताते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

आंधे घंटे तक पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद रहे सीडीओ
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार सीडीओ अभिषेक कुमार करीब आधे घंटे तक सुबह 10 बजे से पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद रहे, लेकिन 10 बजकर 30 मिनट तक भी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ मोहित तिवारी मौके पर नहीं पहुंचे। पूछताछ में सामने आया कि चिकित्सक अक्सर देर से आते हैं और कभी-कभी ड्यूटी से नदारद भी रहते हैं।

परिसर में मिला गंदगी और अव्यवस्थाओं का अंबार
निरीक्षण के दौरान फार्मासिस्ट अमित श्रीवास्तव और रवीन्द्र मौर्य, कंप्यूटर ऑपरेटर कुशल मिश्रा और हरिहर शरण वर्मा भी अनुपस्थित मिले। एक चपरासी मिथिलेश कुमार केवल उपस्थिति लगाकर घर चला गया था। पूछने पर सामने आया कि यह उसकी आदत में शामिल है। पोस्टमार्टम हाउस का परिसर में गंदगी और अव्यवस्थाओं का अंबार मिला। वहीं, एक शव का पोस्टमार्टम लंबित था और उसके परिजन बेसब्री से शव की प्रक्रिया पूरी होने की प्रतीक्षा कर रहे थे।

सीडीओ ने जारी किए निर्देश
सीडीओ ने मौके पर ही सख्त निर्देश देते हुए अनुपस्थित चिकित्सकों और कर्मचारियों का वेतन व मानदेय रोकने के आदेश दिए और सभी से स्पष्टीकरण तलब किया है। उन्होंने सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता को निर्देशित किया कि वे स्वयं मौके का निरीक्षण कर अव्यवस्थाओं को दूर करें और कार्यप्रणाली को सुधारें। सीडीओ ने साफ शब्दों में कहा कि इस प्रकार की लापरवाही अब कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिले में पहले भी हो चुकी है लापरवाही
बता दें कि ब्लॉक बेहजम के अंतर्गत गो आश्रय स्थल बांछेपारा में भी बड़ी लापरवाही देखने को मिला था। जिसके बाद सीडीओ अभिषेक कुमार ने तत्काल संज्ञान लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार सचान के नेतृत्व में एक जांच दल का गठन किया। जांच टीम द्वारा किए गए स्थल निरीक्षण में गो आश्रय स्थल पर कई अनियमितताएं पाई गई। आश्रय स्थल की दुर्दशा पर सीडीओ ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और इसे प्रशासनिक संवेदनशीलता की अनदेखी करार दिया।

Location : 

Published :