

महराजगंज में बरसात शुरू होते ही बढ़े सर्पदंश के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बरसत के बाद निकला सांप
महराजगंज: फरेंदा में जैसे ही बरसात ने दस्तक दी है क्षेत्र में सर्पदंश (सांप के काटने) के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। फरेंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पर बीते कुछ दिनों में सर्पदंश के कई मामले सामने आ चुके हैं,जिससे स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बीते सप्ताह भर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेंदा पर सर्पदंश के कुल 30 से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंचे। इनमें कई मामले गंभीर भी रहे, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। अधिकतर मरीज ग्रामीण क्षेत्रों से आ रहे हैं, जहां बारिश के कारण खेतों, झाड़ियों और घरों के आसपास सांपों की सक्रियता बढ़ गई है।
गांवों में बढ़ा खतरा
फरेंदा क्षेत्र के गांवों में बारिश के कारण जलजमाव की स्थिति बन रही है, जिससे सांप अपने बिलों से बाहर निकलकर रिहायशी इलाकों की ओर रुख कर रहे हैं। खेतों में काम कर रहे किसान, घरों के आसपास खुले में सो रहे लोग तथा बच्चे इस समय सबसे अधिक जोखिम में हैं।
स्वास्थ्य विभाग की तैयारी
CHC फरेंदा के चीफ फार्मासिस्ट प्रमोद पाण्डेय ने बताया कि सर्पदंश के मरीजों के लिए अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में एंटी स्नेक वेनम दवाएं उपलब्ध हैं। आपात स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सक अलर्ट मोड पर है।साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।
सावधानी बरतें ग्रामीण
चीफ फार्मासिस्ट प्रमोद पाण्डेय ने बताया कि बरसात के समय झाड़ियों या गीली जगहों पर न सोएं और रात में चलते समय टॉर्च का इस्तेमाल करें। खेतों में काम करते समय पूरी बांह के कपड़े पहनें और बच्चों को अकेले बाहर न जाने दें।
बरसात के मौसम में सांप के काटने के मामलों में इजाफा होना आम बात है, लेकिन समय पर इलाज और सावधानी से इस खतरे को काफी हद तक टाला जा सकता है। फिलहाल CHC फरेंदा सतर्क है, लेकिन ग्रामीणों को भी सतर्क रहने की जरूरत है, ताकि जानलेवा सर्पदंश से बचा जा सके।
आज ये लोग हुए सर्फदंश के शिकार
फरेंदा क्षेत्र के डंडवार निवासी नंदनी पुत्री गुलाब उम्र 14 वर्ष,अजय चौरसिया पुत्र घिशियावन उम्र 20 वर्ष निवासी मुरारपुर बृजमनगंज,आरती पत्नी विनोद उम्र 36 वर्ष निवासी बरडार बृजमनगंज,ईश्वर यादव पुत्र कोइल उम्र 18 वर्ष निवासी मठिया इंदु पुरन्दरपुर,रामप्रेम पुत्र संतराम उम्र 65 वर्ष राजनगर बृजमनगंज को सर्प ने काट लिया था जिनको इलाज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेंदा लाया गया जिनमें से कुछ लोगों को रेफर कर दिया गया।