

संदिग्ध परिस्थितियों में एक शादीशुदा युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली, जिसके चलते वह बुरी तरह झुलस गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पुरंदरपुर थाना
महराजगंज: महराजगंज जिले के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती रात एक सनसनीखेज घटना ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। संदिग्ध परिस्थितियों में एक शादीशुदा युवक ने स्वयं पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली, जिसके चलते वह बुरी तरह झुलस गया। गंभीर हालत में उसे तत्काल स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इस घटना ने न केवल स्थानीय लोगों को स्तब्ध कर दिया, बल्कि प्रेम प्रसंग से जुड़े इस मामले ने कई सवाल भी खड़े किए हैं। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मदरहा ककटही, टोला सुलतापुर निवासी असलम पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद समी, शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। जानकारी के अनुसार, बीती रात असलम ने एक व्यक्ति के घर पर स्वयं पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। इस घटना के बाद आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और उसे तुरंत बनकटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले गए। चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। असलम की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
प्रेम-प्रसंग की चर्चाएं तेज
वहीं दूसरी तरफ, यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा होने की चर्चाएं तेज हैं। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि युवक ने स्वयं पेट्रोल छिड़ककर आग लगा लिया या उसके साथ कोई घटना हुई हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटीं हैं।
मामले में सीओ का बयान
इस संबध में CO फरेंदा दीपशिखा वर्मा ने बताया कि युवक का प्रेम प्रसंग का मामला था। युवक ने दो-चार दिन पहले भी आग लगाने की कोशिश की थी। लेकिन ग्रामीणों के प्रयास से उसे बचा लिया गया था। प्रथम दृष्ट्या जांच में ये बात सामने आई है कि बीती रात युवक ने लड़की के घर पर पेट्रोल डालकर छिड़क लिया, जिससे बुरी तरह जलकर घायल हो गया। फिलहाल, युवक का इलाज चल रहा है। इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही।
मामले में SO धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि ने युवक स्वयं पर पेट्रोल छिड़ककर जला लिया है, जिसे लेकर जांच पड़ताल चल रही हैं।