गोरखपुर में शटर तोड़कर चोरी! दो शातिर अभियुक्त ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

जनपद में चोरी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना शाहपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने शटर तोड़कर दुकान में चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया हैं

Gorakhpur: गोरखपुर जनपद में चोरी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना शाहपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने शटर तोड़कर दुकान में चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के छह स्मार्ट मोबाइल फोन और एक बैंक पासबुक बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष शाहपुर चन्द्रभान सिंह और प्रभारी एंटी थेफ्ट सेल की संयुक्त टीम ने थाना शाहपुर में पंजीकृत मुकदमा संख्या 597/2025, धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस से संबंधित अभियुक्त विजय कुमार और सुनील प्रसाद को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी भी की गई है।

Gorakhpur Land Dispute: जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, 11 नामजद और 10 अज्ञात पर Cross FIR

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान विजय कुमार पुत्र राम लखन राय निवासी बनकटवा थाना जितना, मोतिहारी पूर्वी चंपारण (बिहार) तथा सुनील प्रसाद पुत्र शिव शंकर प्रसाद निवासी घोड़ासाहन थाना घोड़ासाहन, मोतिहारी पूर्वी चंपारण (बिहार) के रूप में हुई है। दोनों अभियुक्त अंतरजनपदीय स्तर पर सक्रिय बताए जा रहे हैं।

पुलिस के अनुसार, 31 दिसंबर 2025 की रात अभियुक्तों ने थाना शाहपुर क्षेत्र में स्थित एक मोबाइल दुकान का शटर तोड़कर दुकान के अंदर रखे मोबाइल फोन और एक्सेसरीज की चोरी की थी। घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना शाहपुर में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद पुलिस टीम लगातार सुराग जुटाने और अभियुक्तों की तलाश में लगी हुई थी।

Gorakhpur: खजनी में सपा टिकट को लेकर सियासी घमासान, सात दावेदारों ने तेज किया जनसंपर्क

मुखबिर की सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने अभियुक्तों को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने चोरी की घटना स्वीकार की, जिसके बाद उनके कब्जे से चोरी के छह स्मार्ट मोबाइल फोन और एक बैंक पासबुक बरामद की गई।

इस कार्रवाई में थाना शाहपुर पुलिस और एंटी थेफ्ट सेल की संयुक्त टीम शामिल रही, जिसमें थानाध्यक्ष चन्द्रभान सिंह, प्रभारी एंटी थेफ्ट सेल उपनिरीक्षक इन्द्रसेन सिंह सहित कई उपनिरीक्षक, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल शामिल थे।

पुलिस ने अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। गोरखपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि चोरी और अन्य आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी इसी तरह सख्ती से जारी रहेगा।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 6 January 2026, 6:42 PM IST

Advertisement
Advertisement