Bureaucracy: यूपी में चार आईएएस के तबादले, दो आईएएस हटाये गये

उत्तर प्रदेश में चार आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिये गये हैं। पढें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 19 June 2025, 9:08 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। सरकार ने गुरूवार शाम को अबसे थोड़ी देर पहले चार आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिये। दो आईएएस पर बड़ी गाज गिरी है। इन दो अफसरों का हटा दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक आईएएस समीर वर्मा, महानिरीक्षक, निबंधन, उत्तर प्रदेश और भवानी सिंह खंगारीत, निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उत्तर प्रदेश को प्रतीक्षारत रखा गया है।

इसके साथ ही अमित गुप्ता, प्रमुख सचिव, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन तथा परिवहन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन एवं अध्यक्ष, राज्य सड़क परिवहन निगम को वर्तमान पद के साथ महानिरीक्षक, निबंधन, उत्तर प्रदेश के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

इसके साथ ही आर्यका अखौरी, विशेष सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तर प्रदेश शासन को वर्तमान पद के साथ निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उत्तर प्रदेश के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।

Location : 

Published :