बाराबंकी में दबंग बेखौफ, दिनदहाड़े पिता-पुत्र का किया अपहरण, ऐसी बची जान

बाराबंकी में दबंग बैखौफ घूम रहे हैं। उन्हें कानून का कोई भी भय नहीं है। वे दिनदहाड़े अपराध को अंजाम दे रहे हैं। बेखौफ दबंगों का दिनदहाड़े जमीन कब्जाने को लेकर पिता-पुत्र के अपहरण का मामला सामने आया है।

Barabanki: बाराबंकी में दबंग बैखौफ घूम रहे हैं। उन्हें  कानून का कोई भी भय नहीं है। वे दिनदहाड़े अपराध को अंजाम दे रहे हैं। बेखौफ दबंगों ने दिनदहाड़े जमीन कब्जाने को लेकर पिता-पुत्र का अपहरण कर दिया।

जानकारी के अनुसार बाराबंकी शहर कोतवाली क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने दिनदहाड़े फिल्मी अंदाज़ में पिता-पुत्र का अपहरण कर लिया। तीन कारों से पहुंचे आरोपियों ने मजदूरों को लाठी-डंडों से भगा दिया और दोनों को जबरन गाड़ी में डालकर जंगल ले गए।

बाराबंकी जैदपुर अस्पताल की सड़क बनी मरीजों के लिए मुसीबत, एंबुलेंस भी हो रही बेअसर

वहां उनकी जमकर पिटाई की और धमकी दी कि “जमीन नहीं दोगे तो ट्रेन के सामने फेंक देंगे। किसी तरह पिता-पुत्र भीड़भाड़ वाली जगह पहुंचकर अपनी जान बचा सके।

पीड़ितों ने बतायी आपबीती

घटना 25 अगस्त की बताई जा रही है। पीड़ित गोसाईपुरवा निवासी राजशेखर यादव ने पुलिस को बताया कि वह अपने पिता के साथ बाराबंकी देहात स्थित जमीन पर बाउंड्रीवाल बनवा रहे थे। तभी तीन कारों में सवार पम्मू यादव, उनका पुत्र अनिकेत यादव (निवासी गायत्री नगर ओबरी नवाबगंज) समेत 8-10 लोग वहां पहुंचे।

आरोप है कि सभी ने गाली-गलौज और मारपीट कर मोबाइल छीन लिया तथा झगड़े का वीडियो डिलीट कर दिया।

पीड़ितों का कहना है कि सफेदाबाद ओवरब्रिज के पास जंगल में ले जाकर उन्हें गंभीर चोटें पहुंचाई गईं और मजबूरी में जमीन देने की हामी भरवाई गई। मौका पाकर दोनों भागकर लोगों के बीच पहुंचे तो आरोपी वहां से लौट गए।

Barabanki Crime: बाराबंकी में गजब का मामला, पत्नि ने किया ये कांड, जांच में जुटी पुलिस

पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पम्मू यादव, अनिकेत यादव और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

 

 

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 28 August 2025, 11:06 PM IST