

बुलंदशहर पुलिस ने रविवार को खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल और पीएसी (प्रांतीय सशस्त्र बल) के साथ फ्लैग मार्च निकाला। बुलंदशहर एसएसपी श्लोक कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।
Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद प्रदेश के अन्य जिलों में सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है। इसी क्रम में बुलंदशहर पुलिस ने रविवार को खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल और पीएसी (प्रांतीय सशस्त्र बल) के साथ फ्लैग मार्च निकाला। बुलंदशहर एसएसपी श्लोक कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। उनके आदेश पर SP देहात तेजवीर सिंह, सीओ (क्षेत्राधिकारी) और कोतवाली थाना प्रभारी ने मिलकर फ्लैग मार्च की अगुवाई की। मार्च में भारी संख्या में पुलिसकर्मी, पीएसी जवान, महिला पुलिस और यातायात विभाग की टीम भी शामिल रही। SP देहात तेजवीर सिंह ने बताया कि हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अराजकता फैलाने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।