हिंदी
बदायूं में रेगालिया कॉलोनी में डूडा महिला कर्मचारी प्रीति वर्मा के घर लूटपाट की घटना हुई। चार बदमाश दो लाख रुपये और लाइसेंसी पिस्टल लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
मौके पर जांच करते हुए पुलिसकर्मी
Budaun: सिविल लाइन थाना क्षेत्र की रेगालिया कॉलोनी में डूडा महिला कर्मचारी प्रीति वर्मा के घर लूटपाट की घटना ने इलाके में खलबली मचा दी है। सोमवार की रात 4 अज्ञात बदमाशों ने प्रीति वर्मा के घर में घुसकर दो लाख रुपये और लाइसेंसी पिस्टल लेकर फरार हो गए।
क्या है पूरा मामला?
प्रीति वर्मा ने बताया कि रात के समय बदमाश उनके घर में घुसे और उनके परिवार को धमकाते हुए नकदी और पिस्टल लेकर फरार हो गए। उन्होंने कहा कि यह पूरी घटना उनके लिए बेहद डरावनी और तनावपूर्ण रही।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू की। एसएसपी भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई। पुलिस ने लूटपाट की वारदात के संदिग्धों की पहचान और खोजबीन शुरू कर दी है।
बदमाशों की तलाश
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज और पड़ोसियों के बयानों के आधार पर चारों आरोपितों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।
सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
घटना के बाद इलाके के लोगों में डर और असुरक्षा की भावना फैल गई है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। वहीं, घटना को देखते हुए स्थानीय पुलिस क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है।
कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने प्रीति वर्मा की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी पकड़ में आने तक मामले की जांच लगातार जारी रहेगी। अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में कोई भी चूक नहीं होने दी जाएगी और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर न्याय दिलाया जाएगा।