सोनभद्र में भाई-बहन से लूट और छेड़खानी, सांसद छोटेलाल खरवार ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के दिए निर्देश

रॉबर्ट्सगंज में बाइक से जा रहे भाई-बहन से लूट और छेड़खानी की घटना ने क्षेत्र की सुरक्षा पर प्रश्न उठाए हैं। सांसद छोटेलाल खरवार ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। वे लगातार इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

Updated : 9 October 2025, 6:06 PM IST
google-preferred

Sonbhadra: रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के इको पॉइंट के पास एक बेहद शर्मनाक और चिंताजनक घटना सामने आई है। जहां एक भाई-बहन जो इलाज कराने के लिए अस्पताल जा रहे थे, उनके साथ बाइक से जाते समय लूट और छेड़खानी की गई। यह घटना इलाके में कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर रही है और असामाजिक तत्वों के हौसले बढ़ा रही है।

सोनभद्र की कानून व्यवस्था पर सवाल

मामले के अनुसार, बीती रात जब पीड़ित भाई-बहन रास्ते में एक स्थान पर रुके और बहन बाथरूम करने गई, तभी तीन-चार नकाबपोश बदमाश वहां पहुंचे। बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की, बहन के साथ छेड़खानी और लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने मोबाइल फोन, नकद रुपये और गहने भी छीन लिए। घटना के दौरान बदमाश जंगल की तरफ भाग गए, लेकिन पीड़ितों ने अपनी बहादुरी दिखाते हुए तुरंत पुलिस और परिजनों को इसकी सूचना दी।

यह मामला सोनभद्र में बढ़ती अपराध दर की वह रेखा है, जहां आम नागरिकों की सुरक्षा और सम्मान की गारंटी खतरे में पड़ गई है। ऐसे हालात में सपा सांसद छोटेलाल खरवार ने तुरंत अपनी सक्रियता दिखाई और घटना की जानकारी मिलते ही वे रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वह इस मामले को व्यक्तिगत रूप से फॉलो करेंगे ताकि पीड़ितों को न्याय मिले।

Sonbhadra: फर्जी यूट्यूब चैनलों के लिए खतरा, सपा सांसद ने दी FIR की चेतावनी

Sonbhadra Crime

गिरफ्तारी के दिए निर्देश

सपा सांसद ने अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने का दिया आश्वासन

सीओ सदर, रणधीर मिश्रा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। सीओ ने कहा कि इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स सतर्क है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

सोनभद्र में रोजाना लूट, छेड़खानी और हिंसा की खबरें आ रही हैं, जिससे आम जनता में डर और असुरक्षा की भावना गहराती जा रही है। खासतौर पर ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में पुलिस की उपस्थिति कम होने के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।

Sonbhadra: प्रेम विवाह पर परिवार ने रचा मौत का जाल, पांच सगे भाइयों पर आरोप; पुलिस ने किया जघन्य कांड का खुलासा

सांसद छोटेलाल खरवार ने इस घटना को लेकर कहा, "ऐसी घटनाएं सामाजिक ताने-बाने को तोड़ती हैं। हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि कानून-व्यवस्था बनाए रखें और लोगों को सुरक्षित महसूस कराएं। पुलिस को साफ निर्देश दिए गए हैं कि वह इस मामले की गहराई से जांच करे और दोषियों को कड़ी सजा दिलाए।" उन्होंने साथ ही कहा कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस मिलकर ऐसे अपराधों को जड़ से खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 9 October 2025, 6:06 PM IST