जेठ ने किया छोटे भाई की बीवी का मर्डर, मेरठ में प्रॉपर्टी विवाद बना कारण

मेरठ: कंकरखेड़ा में बुधवार को देर रात करीब 6 बजे संपत्ति विवाद को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई की पत्नी की चाकुओं से वार कर हत्या कर दिया।

Updated : 1 May 2025, 12:13 PM IST
google-preferred

मेरठ: कंकरखेड़ा में बुधवार को देर रात करीब 6 बजे संपत्ति विवाद को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई की पत्नी की चाकुओं से वार कर हत्या कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, पति पर हमला होता देख पत्नी बीच बचाव करने आई थी, तभी उस पर चाकुओं से वार कर दिया गया। मामला कंकरखेड़ा थाना इलाके के न्यू गोविंदपुरी का है। यहां रहने वाले बड़े भाई इकरामुद्दीन का अपने छोटे भाई राजुद्दीन से संपत्ति को लेकर विवाद चला आ रहा है।

कैसे शुरू हुआ विवाद ?

राज्यद्दीन अपना मकान बना रहा है और वहां से पति-पत्नी साथ आ रहे थे, तभी शराब के नशे में धुत इकरामुद्दीन अपनी मां अभद्रता कर रहा था, तो राजुद्दीन ने विरोध किया। आरोप है कि इस पर इकरामुद्दीन ने छोटे भाई राजुद्दीन के पैर में चाकू मार दिया। पत्नी साइना ने पति पर हमला होते देखा तो बीच बचाव करने आ गई, आरोप है कि तभी इकरामुद्दीन ने साइना पर चाकू से कई वार कर दिए। दोनों को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया जहां साइना ने दम तोड़ दिया।

पुलिस जल्द लेगी एक्शन

उधर कंकरखेड़ा थाना पुलिस ने हत्यारोपी इकरामुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी पत्नी नाजमा को भी हिरासत में ले लिया है। इकरामुद्दीन बेहद नशे में था। मां की तरफ से इस मामले में मुकद्दमा दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले में काफ़ी गम्भीरता से जांच कर रही है, इस मामले में आगे की जांच स्थानीय पुलिस स्टेशन के द्वारा की जा रही है।

Location : 
  • Meerut

Published : 
  • 1 May 2025, 12:13 PM IST

Advertisement
Advertisement