डीएम और एसपी के हाथों से सम्मानित हुए जिले के मेधावी छात्र-छात्राएं, पढ़ें पूरी खबर

लखनऊ में आयोजित समारोह में केन्द्र व राज्य स्तरीय बोर्ड की परीक्षाओं में उच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर

Updated : 12 June 2025, 9:18 PM IST
google-preferred

बहराइच : प्रदेश के मुंख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में आयोजित समारोह में केन्द्र व राज्य स्तरीय बोर्ड की परीक्षाओं में उच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विकास भवन सभागार में आयोजित अलंकरण समारोह में लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के सजीव प्रसारण के उपरान्त माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा आयोजित परिषदीय परीक्षा 2025 में उत्तीर्ण जनपद के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  विकास भवन सभागार में आयोजित समारोह में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह, सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल के प्रतिनिधि अशोक जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र के साथ हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले हाईस्कूल के 10 तथा इण्टरमीडिएट के 12 मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र, मेडल, टैबलेट तथा रू. 21-21 हज़ार की धनराशि के डमी चेक प्रदान किया।

टैबलेट तथा  01 लाख की धनराशि

उल्लेखनीय है कि कक्षा 12 हेतु राज्य स्तर पर चयनित सेंटपीटर इ.का. नानपारा के मेधावी छात्र नैतिक श्रीवास्तव को राज्य स्तर पर प्रशस्ति-पत्र, मेडल, टैबलेट तथा  01 लाख की धनराशि का डमी चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
अलंकरण समारोह में कक्षा 10 हेतु बाल शिक्षा निकेतन गर्ल्स इ.का. की मानसी मौर्या व आस्था सिंह, राम प्रकाश इ.का. सुहेलवा की सलोनी यादव, पूर्वी सिंह, अमन तिवारी व नमिता विश्वकर्मा, सीमान्त इ.का. रूपईडीहा के सूरज कुमार वर्मा, सिटी माण्टेसरी इ.का. बहराइच की श्यामला यादव, सरदार पटेल इ.का. कैसरगंज के आशू सिंह, हरिद्वार प्रसाद इ.का. इन्टहा के आदित्य शुक्ला तथा कक्षा 12 हेतु रामलली इ.का. सिसई हैदर के मो. ताहिर, राम प्रकाश इ.का. सुहेलवा की रिषिता, अर्पिता व राज लक्ष्मी यादव, राम प्यारे शिव शंकर इ.का. शिवपुर की अर्चिता वर्मा, सरस्वती विद्या मन्दिर इ.का. माधवपुरी के दिव्यांश पाठक व प्रतिभा, श्यामलाल इ.का. पहाड़ा पक्कड कल्पीपारा के विशाल कुमार वर्मा, सर्वोदय इ.का. मिहींपुरवा के जितेन्द्र कुमार, सिटी माण्टेसरी इ.का. बहराइच की सुहानी सिंह, कैम्ब्रिज इ.का. खसहा मोहम्मदपुर के अभिषेक यादव, राजकीय इ.का. लखैय्याकला के रूपेश गुप्ता को सम्मानित किया गया।

व्यक्ति समाज मे मनचाहा मुकाम

डीएम व एसपी ने छात्र-छात्राओं के साथ-साथ उनके गुरूजन व अभिभावकों को बधाई दी तथा कठिन परिश्रम से मुंह न मोड़ने की सीख देते हुए कहा कि दृढ़ इच्छा शक्ति व कठिन परिश्रम के सहारे कोई भी व्यक्ति समाज मे मनचाहा मुकाम हासिल कर सकता है। डीएम व एसपी ने कहा कि इसी प्रकार कठिन परिश्रम कर आगे आने वाली परीक्षाओं में अच्छा मुकाम हासिल कर देश, प्रदेश व जिले का नाम ऊंचा करें। आप चाहे जिस भी पद पहुंचे, गरीबों और ज़रूरतमन्दों की मदद करना ही आपका संकल्प होना चाहिए। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अहिरवार, जनपद के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं मेधावी छात्र-छात्राओं के अभिभावक मौजूद रहे।

Location : 
  • Amethi

Published : 
  • 12 June 2025, 9:18 PM IST

Advertisement
Advertisement