Etawah News: ब्राजील की युवती ने भारतीय युवक से की शादी, सात समुंदर पार से आईं अल्फ्रेडा एन्जिया

गौरव राठौर ने ब्राजील की फ्लोरिना पोलिस अल्फ्रेडा एन्जिया से शादी की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 3 June 2025, 8:29 PM IST
google-preferred

इटावा: जिले के भरथना कस्बे में एक दिलचस्प और रोमांटिक कहानी सामने आई है। जहां दो अलग-अलग संस्कृतियों के लोग एक-दूसरे को समझकर, प्यार और सम्मान के साथ एक-दूसरे से जुड़ते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, गौरव राठौर ने ब्राजील की फ्लोरिना पोलिस (सांता कैटरीना) निवासी युवती अल्फ्रेडा एन्जिया से शादी की है। यह विवाह दिल्ली के आर्य समाज मंदिर में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार हुआ।

कैसे हुई मुलाकात?

गौरव राठौर और अल्फ्रेडा एन्जिया की मुलाकात नवंबर 2023 में फेसबुक के माध्यम से हुई थी। अल्फ्रेडा ने गौरव से फेसबुक पर दोस्ती की शुरुआत की। अल्फ्रेडा ब्राजील में टेरो कार्ड रीडर हैं और कुछ समय तक इंजीनियरिंग व रिपोर्टिंग का कार्य भी कर चुकी हैं। इन दोनों की बातचीत का सिलसिला धीरे-धीरे दोस्ती में बदल गया और दोनों ने जल्द ही एक-दूसरे के जीवनसाथी बनने का निर्णय लिया।

भारत में तीन महीने साथ रहे

अल्फ्रेडा ने 2025 की होली के मौके पर भारत आकर गौरव के साथ समय बिताया। वे भरथना में गौरव के घर तीन महीने तक रही। इस दौरान दोनों परिवारों ने एक-दूसरे को समझा और विवाह की तैयारियां शुरू की। गौरव के अनुसार यह तीन महीने हमारे रिश्ते को और मजबूत करने का समय था, जहां हम एक-दूसरे को जान पाए और हमारे परिवारों ने भी एक-दूसरे से मेलजोल किया।

विवाह की तैयारी और शादी

1 जून 2025 को, दिल्ली के खिड़की गांव स्थित आर्य समाज मंदिर में दोनों ने हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की। गौरव और अल्फ्रेडा ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर विवाह को संपन्न किया। यह शादी दोनों के परिवारों के लिए एक खुशी का अवसर बन गई और उनके रिश्ते को औपचारिक रूप से सामाजिक स्वीकृति मिल गई।

गौरव की प्रतिक्रिया

गौरव राठौर ने कहा मैं मूल रूप से भरथना के यादव नगर मोहल्ला का निवासी हूं और पिछले 12 वर्षों से दिल्ली में रह रहा हूं। मेरी शिक्षा बीए तक हुई है। अब, मेरे परिवार और मोहल्ले में विदेशी बहू के स्वागत को लेकर उत्साह का माहौल है। गौरव ने बताया कि अब वे अल्फ्रेडा के साथ भारतीय संस्कृति को अपनाने की तैयारी कर रहे हैं। गौरव ने बताया कि अब जब सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं, वे अपनी नवविवाहिता को लेकर ससुराल भी जाएंगे। दोनों का यह कदम उनके जीवन की एक नई शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है और इसके बाद दोनों अपनी नई यात्रा को साथ में तय करेंगे।

Location : 

Published :