हिंदी
घायल नितिन कुमार गुप्ता नोटों के हार बनाने और कटे-फटे नोटों के लेन-देन से जुड़ा कार्य करता है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं इस हमले के पीछे किसी प्रकार का लेन-देन या पुराना विवाद तो नहीं है।
घायल युवक को अस्पताल में एडमिट करवाया
Badaun: बदायूं में मामूली विवाद देखते ही देखते खूनी वारदात में बदल गया। खुले इलाके में अचानक कुल्हाड़ी चलने लगी और सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। हमला इतना खतरनाक था कि युवक लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।
घटना से मचा हड़कंप
यह सनसनीखेज घटना बदायूं के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रामलीला गांधी ग्राउंड के पास स्थित शिव मंदिर के नजदीक हुई। बताया जा रहा है कि किसी मामूली विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने बाइक सवार युवकों पर अचानक कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दूसरा किसी तरह जान बचाकर मौके से हट सका।
UP SIR: यूपी के 25 लाख लोगों की बढ़ी धड़कन, इलेक्शन कमीशन ने किया कटघरे में खड़ा
घायल को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
घटना के बाद बाइक सवार दूसरे युवक ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। घायल की पहचान नितिन कुमार गुप्ता पुत्र दिनेश कुमार गुप्ता के रूप में हुई है, जो थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में रेलवे फाटक मैकूलाल के पास का रहने वाला बताया जा रहा है। कुल्हाड़ी के वार से नितिन गंभीर रूप से जख्मी हुआ है और उसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
क्या करता है घायल युवक
बताया जा रहा है कि घायल नितिन कुमार गुप्ता नोटों के हार बनाने और कटे-फटे नोटों के लेन-देन से जुड़ा कार्य करता है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं इस हमले के पीछे किसी प्रकार का लेन-देन या पुराना विवाद तो नहीं है।
पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलते ही थाना कोतवाली पुलिस भारी पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल पहुंची और घायल से पूछताछ करने का प्रयास किया। पुलिस ने घटनास्थल से लेकर अस्पताल तक हर पहलू पर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और हमलावर की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है।
इलाके में दहशत
दिनदहाड़े कुल्हाड़ी से हमले की इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।