Hardoi News: भाजपा ने वक्फ संशोधन बिल पर आयोजित किया अल्पसंख्यक प्रबुद्ध संवाद, जानें कैसा रहा कार्यक्रम

हरदोई जिले में वक्फ सुधार जन जागरण अभियान के तहत पंचायत सभागार में अल्पसंख्यक प्रबुद्ध संवाद का आयोजन हुआ। पूरी खबर जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 6 May 2025, 4:55 PM IST
google-preferred

हरदोईः उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। बता दें कि वक्फ सुधार जन जागरण अभियान के तहत हरदोई जिला पंचायत सभागार में अल्पसंख्यक प्रबुद्ध संवाद का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी पवन सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यालय प्रभारी असरार अहमद मौजूद रहे। अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने आयोजन की शुरूआत की।

एमएलसी पवन सिंह का बयान
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, अल्पसंख्यक प्रबुद्ध संवाद को संबोधित करते हुए एमएलसी पवन सिंह ने कहा मुस्लिम समुदाय को वक्फ बोर्ड द्वारा पूरी तरह लूटा गया है । गरीब पसमांदा मुस्लिम समाज के लिए बना वक्फ़ बोर्ड भारत का सबसे बड़ा घोटाला बन चुका है।

मुसलमान को बुनियादी सुविधाओं से किया वंचितः पवन सिंह
पवन सिंह ने आगे कहा कि बड़े-बड़े मॉल होटल व्यवसाय की इमारते वक्फ़ की जमीनों पर फल फूल रही है लेकिन गरीब मुसलमान को कुछ नहीं मिला। धार्मिक नेताओं एवं राजनेताओं के एक बड़े गुट ने वक्फ़ संपत्तियों को लूटकर आम मुसलमान को बुनियादी सुविधाओं से वंचित कर दिया है।

मुसलमान के बारे में सिंह ने कही ये बड़ी बात
सिंह कहते हैं कि 31% मुसलमान आज भी गरीबी रेखा के नीचे जी रहा है जबकि लाखों करोड़ की वक्फ़ सम्पतियों द्वारा उनके विकास के लिए कुछ नही किया गया है। 80 परसेंट वक्फ़ संपत्तियां भ्रष्टाचार एवं अतिक्रमण की शिकार हो गई है। प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के असरार अहमद ने बताया कर्नाटक में 22000 एकड़ वक्फ़ भूमि 2 लाख करोड रुपए में बेची गई। वक्फ़ बोर्डों द्वारा आम गरीब मुसलमान की जमीन कब्जा की जा रही हैं लखनऊ में वक्फ़ बोर्ड ने पुनर्विकास के नाम पर सैकड़ो मुस्लिम परिवारों की दुकाने छीन ली बिना किसी मुआवजे बिना किसी अधिकार के।

जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन का बयान
जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने कहा 2013 में कांग्रेस सरकार द्वारा लागू अधिनियम के तहत वक्फ़ बोर्ड वक्फ़ बाय यूजर के तहत मामूली जांच के उपरांत एकतरफा वक्फ़ संपत्ति घोषित कर सकते थे इससे मनमाने ढंग से कई संपत्तियों को वक्फ़ घोषित करने के कई प्रकरण सामने आए। मोदी सरकार ने वर्तमान वक्फ़ अधिनियम में वक्फ़ द्वारा मनमाने ढंग से अतिक्रमण करने तथा जवाबदेही एवं पारदर्शिता बढ़ाने के प्रावधान किए हैं।

कार्यक्रम में मौजूद रहे ये दिग्गज लोग
संवाद कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री एवं अभियान के जिला संयोजक अनुराग मिश्रा सह संयोजक गोपामऊ अध्यक्ष वली अहमद संजय सिंह गुड्डू असद इराकी आदि मौजूद रहे।

Location : 

Published :