हापुड़ में भाजपा सांसद अरुण गोविल हुए लापता, पोस्टर वायरल, जानें पूरा मामला

भाजपा सांसद अरुण गोविल मेरठ में रहते हैं। इन दिनों चर्चा है कि वह हापुड़ विधानसभा क्षेत्र में काफी समय से नजर नहीं आए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 9 June 2025, 1:12 PM IST
google-preferred

हापुड़: मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से भाजपा सांसद अरुण गोविल फिर से चर्चा में हैं, लेकिन इस बार कारण उनका कोई बयान नहीं बल्कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक यूजर द्वारा पोस्ट किया गया गुमशुदगी का पोस्ट है। जैसे ही यह पोस्ट वायरल हुआ, जिले की राजनीति में हलचल मच गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, भाजपा सांसद अरुण गोविल मेरठ में रहते हैं। इन दिनों चर्चा है कि वह हापुड़ विधानसभा क्षेत्र में काफी समय से नजर नहीं आए हैं। हाल ही में एक यूजर ने एक्स पर एक पोस्ट किया। जिसमें सांसद को गुमशुदा बताया गया और उनकी अनुपस्थिति पर सवाल उठाए गए। यह पोस्ट वायरल हो गया और इसे लेकर जिले में राजनीति गरमा गई है।

विपक्ष ने सांसद पर निशाना साधा

विपक्षी दलों खासकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेताओं ने इस मुद्दे पर सांसद अरुण गोविल को घेरते हुए जमकर निशाना साधा। विपक्ष के नेताओं का आरोप है कि सांसद गोविल अब जनता से रूबरू नहीं हो रहे हैं और केवल सोशल मीडिया पर अपनी राजनीति चला रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि न तो सांसद जनसुनवाई करते हैं और न ही उनका क्षेत्र में कोई प्रवास होता है। इससे क्षेत्र की जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

27 मई को किया था आरसीसी नाले और पुलिया का शिलान्यास

भाजपा सांसद अरुण गोविल ने 27 मई को हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के तहत आठ करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले आरसीसी नाले और पुलिया का शिलान्यास किया था। इस परियोजना से क्षेत्र में जलभराव की समस्या का समाधान होने की उम्मीद है और हजारों परिवारों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। हालांकि, इस शिलान्यास के बाद भी सांसद की सक्रियता क्षेत्र में न के बराबर दिखी है।

सांसद की प्रतिक्रिया का इंतजार

सांसद अरुण गोविल ने इस मामले पर अब तक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि वह जल्द ही इस मुद्दे पर अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए जनता के बीच आकर जवाब देंगे। फिलहाल, उनके गुमशुदगी के पोस्ट ने राजनीति में एक नया मोड़ ला दिया है और यह देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा सांसद इस मामले में क्या कदम उठाते हैं।

Location : 

Published :