हिंदी
उत्तर प्रदेश के कानपुर में बर्ड फ्लू को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रैपिड रिस्पांस टीम पहुंची दुकानों पर
कानपुर: जनपद में बर्ड फ्लू को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है, जू के सभी कर्मचारियों की सैम्पलिंग के बाद अब डीएम द्वारा गठित की गई रैपिड रिस्पांस टीम भी शहर में सक्रिय हो गई है। रेड जोन के आजाद नगर खेवरा, नवाबगंज विष्णुपुरी आदि इलाकों में मीट की दुकानों पर सैंपलिंग की जा रही है साथ ही साथ नोडल अधिकारी उन्हें जागरूक कर रहे हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सोमवार को ग्वालटोली इलाके में नगरी क्षेत्र की रैपिड रिस्पांस टीम ने मीट की दुकानों पर छापेमारी कर अभियान चलाया और मुर्गो की अलग-अलग सैंपलिंग की गई, वही जानकारी देते हुए रैपिड रिस्पांस टीम के डॉक्टर ने बताया कि तीन तरह से मुर्गो के सैंपल लिए जा रहे है, बर्ड फ्लू की आशंका के मद्देनजर मीट की दुकानों की निगरानी की जा रही है। उधर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी सभी शहारवासियों से अपील की है यदि कहीं कोई पक्षी और जानवर मृत दिखाई दे तो हाथ न लगाए तुरंत कंट्रोल रूम के नम्बरो पर सूचना दे, वही रैपिड रिस्पांस टीम मीट के दुकानदारों को चूना डालने पर्दा लगाने व गाइडलाइन फॉलो करने की हिदायत दे रही है।
इन दिनों यूपी में बर्ड फ्लू से दहशत फैली हुई है। गोरखपुर जू से आए संक्रमित शेर पटौदी की मौत के साथ ही कानपुर जू में एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) फैल रहा है। सूत्रों का कहना है कि बीते 2-3 दिनों से 2 तेंदुआ और 3 बाघों की हालत बिगड़ गई है। इन सभी की खुराक काफी घट गई है। पूरे जू को 6 जोनों में बांटकर फॉरेस्ट गार्ड और कीपरों की टीमें बनाई गई है। इसके अलावा हॉस्पिटल और आसपास के इलाके को रेड जोन बनाया गया है।
संक्रमण रोकने के लिए जू प्रशासन अलर्ट
जानकारी के मुताबिक, दो बाघिनों को क्वारंटीन किया गया है। कई अन्य वन्यजीवों और पक्षियों में भी लक्षण दिखाई दिए हैं। जू प्रशासन संक्रमण को रोकने के लिए सतर्क है। जिन दो बाघिनों को क्वारंटीन किए गए हैं, उनमें पुष्पा और आध्या है। उन्होंने खाना कम कर दिया है। उनके ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इससे पहले एक मोर और एक बतख की मौत हो चुकी है। कई पक्षी भी सुस्त नजर आ रहे हैं।