मैनपुरी में बाइकर्स गैंग का हुड़दंग,छात्राओं से छेड़छाड़ पर मचा बवाल, Video Viral

मैनपुरी शहर का हरि दर्शन नगर सोमवार को किसी थ्रिलर सीन से कम नहीं लगा। शहर कोतवाली क्षेत्र से सामने आए एक वायरल वीडियो ने छात्राओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो में बाइक सवार युवकों का एक समूह कोचिंग से लौट रही छात्राओं के आसपास हुड़दंग करता नजर आ रहा है।

Post Published By: Nitin Parashar
Updated : 6 January 2026, 1:47 PM IST
google-preferred

Mainpuri: तेज रफ्तार बाइकों की आवाज, फब्तियों से भरा माहौल और डर के साए में भागती छात्राएं। मैनपुरी शहर का हरि दर्शन नगर सोमवार को किसी थ्रिलर सीन से कम नहीं लगा। शहर कोतवाली क्षेत्र से सामने आए एक वायरल वीडियो ने छात्राओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो में बाइक सवार युवकों का एक समूह कोचिंग से लौट रही छात्राओं के आसपास हुड़दंग करता नजर आ रहा है। जिसके बाद इलाके में नाराजगी और चिंता दोनों बढ़ गई हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक दर्जन से अधिक बाइकों पर सवार युवक कोचिंग सेंटर के पास की गलियों में तेज रफ्तार से घूमते हुए शोर-शराबा कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि युवकों की इन हरकतों से छात्राएं घबरा गईं और खुद को बचाने के लिए वहां से तेजी से निकलती दिखीं। चौंकाने वाली बात यह है कि इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो खुद किसी बाइक सवार युवक ने बनाया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है।

मैनपुरी में दबंगों के हौसले बुलंद: अवैध कब्जे, लूट और रास्ता किया बंद, महिला बोलीं- एसपी साहब न्याय चाहिए

सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग

स्थानीय लोगों ने बताया कि हरि दर्शन नगर इलाके में इस तरह की घटनाएं कोई नई बात नहीं हैं। क्षेत्र में कई कोचिंग सेंटर होने की वजह से सुबह से शाम तक छात्र-छात्राओं की आवाजाही रहती है। आरोप है कि आए दिन कुछ युवक बाइक लेकर गलियों में घूमते हैं और माहौल खराब करते हैं। जिससे छात्राएं असहज महसूस करती हैं। लोगों का ने बताया कि उन्होंने कई बार पुलिस से गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की लेकिन हालात में खास सुधार नहीं हो पाया।

स्थानीय लोगों में गुस्सा

वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा है। अभिभावकों ने बताया कि अगर समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए गए। ऐसी घटनाएं और बढ़ सकती हैं। लोगों ने प्रशासन से एंटी रोमियो स्क्वॉड और ऑपरेशन मजनू को और सक्रिय करने की मांग की है। जिससे छात्राओं को सुरक्षित माहौल मिल सके।

Encounter in UP: मैनपुरी में देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट, पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश को लगी गोली

वायरल वीडियो की जांच

एएसपी सिटी अरुण कुमार सिंह के मुताबिक, वायरल वीडियो की जांच की गई है। अब तक पांच बाइकों को सीज किया गया है और बाकी युवकों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने बताया कि युवकों को सख्त चेतावनी दी गई है और कोचिंग सेंटरों के आसपास एंटी रोमियो स्क्वॉड और महिला शक्ति केंद्र की टीमें नियमित रूप से गश्त कर रही हैं।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 6 January 2026, 1:47 PM IST

Advertisement
Advertisement