

गोरखपुर में बाइक और पिकअप की जोरदार टक्कर से अपरा तफरी मच गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: जिले के गोला थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर बाद एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसने न सिर्फ दो किशोरों की जिंदगी को खतरे में डाल दिया, बल्कि आपातकालीन सेवाओं की लचर व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए। गोला-कौड़ीराम मार्ग पर स्थित चिलवा गांव के पास दोपहर करीब एक बजे तेज रफ्तार बाइक और सामने से आ रही पिकअप वैन की आमने-सामने टक्कर हो गई।
डाइनामाइट न्यूज संवादाता के अनुसार हादसे में बाइक सवार अखिलेश यादव (16) पुत्र राजेश यादव और श्रेयांश यादव (15) पुत्र जय प्रकाश यादव, दोनों निवासी चिलवा, गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों युवक पटौहां स्थित पेट्रोल पंप से ईंधन भरवाकर लौट रहे थे, तभी तेज गति में चल रही उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही पिकअप से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक बाइक सहित दूर सड़क पर जा गिरे, वहीं पिकअप का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
स्थानीय लोगों ने फौरन मौके पर पहुंचकर घायलों के परिजनों को सूचना दी और एम्बुलेंस बुलाने का प्रयास किया, लेकिन समय पर एम्बुलेंस न मिलने के कारण परिजन दोनों घायलों को निजी वाहन से गोला सीएचसी लेकर पहुंचे। वहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अफसोस की बात यह रही कि जिला अस्पताल ले जाने के लिए भी एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं थी, जिससे परिजनों को दोबारा निजी वाहन का सहारा लेना पड़ा।
सूचना मिलते ही गोला पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पिकअप चालक सहित दोनों वाहन को कब्जे में ले लिया। पुलिस हादसे की जांच में जुटी है। शुरुआती जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना मुख्य कारण माना जा रहा है।
इस हादसे ने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और आपातकालीन सेवाओं की बदहाल व्यवस्था को उजागर कर दिया है। स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की देरी पर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रशासन से व्यवस्था सुधारने की मांग की है।