Bijnor News: लंबे समय से फरार वारंटियों पर पुलिस का शिकंजा, हीमपुर दीपा थाने की कार्रवाई में 5 गिरफ्तार

बिजनौर के थाना हीमपुर दीपा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पुलिस की सजगता और अपराध पर नियंत्रण की दिशा में बड़ा कदम है।

Updated : 18 September 2025, 6:36 PM IST
google-preferred

Bijnor: जनपद बिजनौर के थाना हीमपुर दीपा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे पाँच वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के प्रयासों के तहत की गई है। पुलिस की इस सक्रियता से अपराधियों में हड़कंप मच गया है और स्थानीय नागरिकों में सुरक्षा की भावना और मजबूत हुई है।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान

अरुण पुत्र अमर सिंह, निवासी ग्राम छाछरी टीप, थाना हीमपुर दीपा, जनपद बिजनौर

रमन पुत्र तेजपाल सिंह, निवासी ग्राम उलेढा, थाना हीमपुर दीपा, जनपद बिजनौर

प्रदीप कुमार शर्मा पुत्र गजेन्द्र कुमार शर्मा, निवासी रावटी, थाना हीमपुर दीपा, जनपद बिजनौर

सजल शर्मा उर्फ भूरे पुत्र राजेश शर्मा, निवासी रौनिया, थाना हीमपुर दीपा, जनपद बिजनौर

पवन पुत्र गेन्दा, निवासी रावटी, थाना हीमपुर दीपा, जनपद बिजनौर

गुप्त सूचना पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया

इन सभी अभियुक्तों के विरुद्ध न्यायालय द्वारा गैर-जमानती वारंट जारी किए गए थे। पुलिस को इनकी तलाश लम्बे समय से थी। सभी को स्थानीय क्षेत्र में छिपे होने की गुप्त सूचना पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) के निर्देश पर थाना प्रभारी हीमपुर दीपा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी, जिसने योजनाबद्ध तरीके से यह कार्यवाही अंजाम दी। टीम ने सूझबूझ और सटीक जानकारी के आधार पर एक-एक कर पांचों फरार अभियुक्तों को पकड़ने में सफलता पाई।

Bijnor News: निजी पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, धमाके से इलाके में दहशत, जांच में जुटी पुलिस

थाना हीमपुर दीपा पुलिस की बड़ी कार्रवाई

एसपी बिजनौर ने पुलिस टीम की इस कार्यवाही की सराहना की है। उन्होंने कहा कि फरार वारंटियों की गिरफ्तारी से अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी और आम जनता का पुलिस में विश्वास और बढ़ेगा।

Bijnor News: बिजनौर में प्रेम प्रसंग का सनसनीखेज मामला, लड़की ने उठाया खैफनाक कदम

इस कार्यवाही को जनपद में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के एक बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है। पुलिस की इस तत्परता से यह संदेश भी स्पष्ट हो गया है कि कानून से बचना अब किसी अपराधी के लिए आसान नहीं होगा। ऐसे सभी अभियुक्त जो न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे हैं या फरार हैं, उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

Location :