यूपी वन विभाग में बड़ा फेरबदल: 23 DFO के तबादले, जानें किसे कहां मिली तैनाती?

उत्तर प्रदेश सरकार ने वन विभाग में 23 डीएफओ के तबादले किए हैं, जिससे प्रशासनिक गलियारों में हलचल मच गई है। नए प्रभारी डीएफओ विभिन्न जिलों में जिम्मेदारी संभालेंगे।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 27 June 2025, 11:31 AM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने वन विभाग में एक बड़े प्रशासनिक बदलाव का ऐलान किया है, जिसने सभी को चौंका दिया है। राज्य वन सेवा के 23 अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस तबादले की सूची में कई बड़े नाम शामिल हैं, जिन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

किसे कहां मिली तैनाती?

इस नए आदेश के तहत, संजय कुमार मल्ल को मैनपुरी का प्रभारी डीएफओ नियुक्त किया गया है, जबकि चंद्र प्रताप सिंह 1 जुलाई से औरैया में अपनी भूमिका निभाएंगे। राजीव कुमार को फर्रुखाबाद और विनीता सिंह को 1 अगस्त से अमरोहा की जिम्मेदारी दी गई है।

इसके अलावा, संजीव कुमार कासगंज में डीएफओ के रूप में कार्यभार संभालेंगे, जबकि अमरकांत शुक्ला को कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष की महत्वपूर्ण भूमिका सौंपी गई है। तौफीक अहमद को उत्तर प्रदेश वन निगम में स्थानांतरित किया गया है और आशुतोष पांडे अब कानपुर के वानिकी प्रशिक्षण संस्थान का नेतृत्व करेंगे।

अमित सिंह को मिली सुल्तानपुर की जिम्मेदारी

अन्य तबादलों में प्रदीप कुमार वर्मा को बदायूं, अमित सिंह को सुल्तानपुर, उमेश तिवारी को अंबेडकरनगर और दिलीप कुमार तिवारी को ओबरा भेजा गया है। मानेंद्र सिंह फिरोजाबाद में, हरिकेश नारायण यादव संतकबीरनगर में और राकेश कुमार 1 जुलाई से मिर्जापुर में डीएफओ की जिम्मेदारी संभालेंगे।

जबकि प्रोमिला को जौनपुर, प्रीति यादव को संभल, अर्शी मलिक को हापुड़ और शिरीन को बस्ती का प्रभारी डीएफओ बनाया गया है। हरेंद्र सिंह 1 अगस्त से बुलंदशहर, राकेश चंद्र यादव को हाथरस, कमल कुमार को रेनुकूट और विनोद कुमार को शाहजहांपुर में नई जिम्मेदारी मिली है।

गौरतलब है कि इस सप्ताह उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर पर कई प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिले हैं। जिसमें जिले के उपाध्यक्ष से लेकर पुलिस विभाग तक में कई तबादले किए गए हैं। अब आज सरकार ने वन विभाग में ये कार्यवाही की है।

ये भी पढ़ें- देवरिया में पुलिस विभाग में चली तबादला एक्सप्रेस, इन नए थानेदारों को मिली जिम्मेदारी

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 27 June 2025, 11:31 AM IST