हिंदी
अलीगढ़ के अकराबाद क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने एक दुकान से हजारों रुपए के बर्तन चोरी कर दिए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस की पेट्रोलिंग के बावजूद वारदात रोकने में नाकाम रहने पर लोग चिंता में हैं।
अलीगढ़ में चोरों का तांडव
Aligarh: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। थाना अकराबाद क्षेत्र के मेन बाजार में अज्ञात चोरों ने एक बार फिर पुलिस की पेट्रोलिंग को चुनौती दी है। चोरों ने एक दुकानदार को चकमा देकर उसकी दुकान से हजारों रुपए के बर्तन पार कर दिए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, अकराबाद थाना क्षेत्र के मेन बाजार स्थित एक बर्तन की दुकान में देर रात चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। दुकान मालिक के मुताबिक, मंगलवार की देर शाम कुछ संदिग्ध युवक दुकान के आसपास मंडरा रहे थे। जब दुकानदार अंदर सामान सहेज रहा था, तभी चोरों ने मौका पाकर दुकान के काउंटर से हजारों रुपए के बर्तन गायब कर दिए।
पुलिस पेट्रोलिंग के बावजूद चोरी नहीं रुकी, अलीगढ़ के अकराबाद क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने बर्तन की दुकान में हाथ साफ किया#CrimeInUP #AligarhCrime #TheftAlert @Uppolice pic.twitter.com/eXEaKlV7nC
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 5, 2025
दुकानदार को जब घटना का पता चला, तो उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में स्पष्ट दिखा कि तीन अज्ञात युवक दुकान के बाहर घूम रहे थे, जिनमें से एक ने चतुराई से दुकान में हाथ साफ किया।
Aligarh News: नाले के अचानक बंद होने से बेसमेंट में घुसा गंदा पानी, दुकानदारों का भारी नुकसान
घटना की पूरी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन चोरों में एक युवक रेकी कर रहा है, जबकि दूसरा बर्तन उठाकर बैग में डालता दिख रहा है। तीसरा युवक सड़क पर चौकन्ना खड़ा है ताकि कोई देख न ले। यह पूरी वारदात कुछ ही मिनटों में अंजाम दी गई और चोर मौके से फरार हो गए। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में पुलिस प्रशासन को लेकर गुस्सा है।
स्थानीय व्यापारियों ने कहा कि पुलिस की रात में पेट्रोलिंग सिर्फ कागजों में दर्ज होती है। मेन बाजार जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं।
एक व्यापारी राजेश अग्रवाल ने कहा, "हमारी दुकानें अब सुरक्षित नहीं हैं। पुलिस सिर्फ दिखावे के लिए पेट्रोलिंग करती है। अगर गश्त वाकई होती, तो चोर इतनी आसानी से चोरी नहीं कर सकते थे।"
बताया जा रहा है कि इस इलाके में इससे पहले भी कई बार इसी तरह की चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। बीते महीने ही एक कपड़े की दुकान और मेडिकल स्टोर में चोरी हुई थी। इसके बावजूद पुलिस अब तक किसी भी मामले में कोई बड़ी सफलता हासिल नहीं कर पाई है। व्यापारी संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर चोरी की घटनाएं नहीं रुकीं, तो वे थाना घेराव कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। उनका कहना है कि लगातार हो रही घटनाओं ने व्यापारियों की नींद उड़ा दी है।
थाना अकराबाद पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर टीम भेज दी गई थी। फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है।
थाना प्रभारी ने बताया, "हमने वीडियो फुटेज अपने तकनीकी सेल को भेज दिया है। फुटेज में तीन लोग स्पष्ट दिख रहे हैं। आसपास के इलाकों में छापेमारी की जा रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।" पुलिस का दावा है कि इलाके में बढ़ी चोरी की वारदातों को देखते हुए गश्त और निगरानी को बढ़ाया जाएगा।
घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग की किरकिरी बढ़ गई है। सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर पुलिस की मौजूदगी के बावजूद चोरों के हौसले इतने बुलंद कैसे हैं?
Theft in Aligarh: अलीगढ़ में चोरों का आतंक, लाखों की चोरी से फैली दहशत
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में दहशत है। कई दुकानदार अब रात में दुकान के बाहर अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम करने लगे हैं। कुछ ने निजी गार्ड रखने की तैयारी भी शुरू कर दी है।