रायबरेली में यात्रियों के लिए बड़ी तैयारी! जल्द दिखेंगी सड़क पर नई बसें, लेकिन कितनी और कब?

रायबरेली डिपो एआरएम दिनेश श्रीवास्तव ने कहा कि निगम द्वारा 35 मिनी बसे दी जा रही हैं जोकि विभिन्न रूटों पर चलाई जाएंगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जिले के सुदूर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को अब जिला मुख्यालय और राजधानी तक पहुंचने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। ऐसे ग्रामीण इलाके जहां से जिला मुख्यालय तक पहुँचने वाली सड़कें सकरी हैं, उन्हें भी अब चिंतित होने की ज़रूरत नहीं है। रायबरेली रोडवेज को 35 नई मिनी बसें अप्रूव हुई हैं।

अप्रूव हुई 35 नई मिनी बसें 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, यह बसें जल्द ही यहां पहुंच जाएंगी। एआरएम रायबरेली का कहना है कि शासन की मंशा के अनुसार जिले के सभी ब्लॉक और तहसील मुख्यालय से जोड़ने के साथ ही यहां से राजधानी लखनऊ की यात्रा सुगम बनाने की योजना है। इसी के तहत पैंतीस नई मिनी बसें मिल रही हैं, जिससे ग्रामीण इलाकों की वह सड़कें जो सकरी हैं, उनपर भी सुगमता के साथ यह बसें चल सकेंगी। इस प्रकार जिलेभेज के सुदूर ग्रामीण इलाकों में रहने वालों को जिला मुख्यालय तक पहुंचने में दिक्कत नहीं होगी।

रायबरेली डिपो के एआरएम दिनेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि निगम मुख्यालय द्वारा 35 मिनी बसें भेजी गई हैं। जिन मार्गों पर किन्हीं भी कारणों से बड़ी बसें संचालित नहीं हो पा रही हैं, उन जगहों पर हम उन बसों को संचालित करेंगे।

परिवहन की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा

एआरएम ने कहा कि इन 35 नई मिनी बसों के बेड़े में शामिल होने से जिले के दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को जिला मुख्यालय तक अपनी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए पहुंचने में काफी सहूलियत होगी। चाहे वह शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार या अन्य किसी कार्य के लिए हो, अब उन्हें परिवहन की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।

रोडवेज विभाग की इस पहल से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, क्योंकि बेहतर कनेक्टिविटी से लोगों का आवागमन बढ़ेगा और स्थानीय बाजारों तक पहुँच आसान होगी। यह नई मिनी बसें न केवल परिवहन की सुविधा प्रदान करेंगी, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों के सामाजिक और आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। रोडवेज विभाग जल्द ही इन बसों के संचालन के लिए रूट और समय सारणी निर्धारित करेगा, ताकि आम जनता को इसका जल्द से जल्द लाभ मिल सके।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 19 May 2025, 10:03 AM IST

Advertisement
Advertisement