

महराजगंज में स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही के चलते 118 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (CHO) का मानदेय रोक दिया गया। जानिये क्या है पूरी खबर
सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला
Maharajganj: जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही अब भारी पड़ने लगी है। स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) के कार्यों की समीक्षा के बाद 118 सीएचओ पर बड़ी कार्रवाई की गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने मई माह में कार्यों में लापरवाही और उपस्थिति में अनियमितता पाए जाने के आधार पर इन अधिकारियों का मानदेय बाधित कर दिया है।
सीएमओ कार्यालय द्वारा कराई गई ब्लॉकवार मॉनिटरिंग में पाया गया कि जिले के सभी 12 ब्लॉकों में कार्यरत 118 सीएचओ अपने कार्यों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। इनकी उपस्थिति भी असंतोषजनक रही है और इनके द्वारा निर्धारित स्वास्थ्य सेवाओं में लक्ष्य की प्राप्ति भी काफी कम दर्ज की गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने बताया कि एनसीडी स्क्रीनिंग, ओपीडी सेवाएं, ई-संजीवनी और ई-कवच पोर्टल पर नियमित डाटा अपलोड जैसी महत्वपूर्ण गतिविधियों में भी इन अधिकारियों की सक्रियता नहीं दिखाई दी। यही नहीं, उच्च रक्तचाप और मधुमेह जैसे गंभीर रोगों के मरीजों का फॉलोअप भी सही तरीके से नहीं किया जा रहा था, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता प्रभावित हो रही थी।
सीएचओ को दिए निर्देश
उन्होंने सभी सीएचओ को निर्देशित किया कि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी को अपनी उपस्थिति नियमित रूप से दर्ज करनी होगी और अपनी जिम्मेदारियों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करना होगा। मरीजों की पहचान के लिए बनाई जा रही नई आईडी की जानकारी भी समय से पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।
कार्रवाई से मचा हड़कंप
इस कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग के अंदर हड़कंप मचा हुआ है। माना जा रहा है कि इस सख्त कदम का असर अन्य स्वास्थ्यकर्मियों पर भी पड़ेगा और वे अपने कार्यों के प्रति और अधिक सजग होंगे। स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए सीएमओ की यह पहल स्वास्थ्य प्रशासन की सक्रियता का संकेत देती है।
रविवार को भी हुआ औचक निरीक्षण
बता दें कि बीते दिन भी जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) श्रीकांत शुक्ला ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) चौक, CHC मिठौरा और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) चौक का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई खामियां और कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई, जिस पर सीएमओ ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए।
सीएमओ के निरीक्षण में 28 जून को डॉ. प्रमोद कुमार ड्यूटी से गैरहाजिर पाए गए, जबकि 29 जून को लेफ्टिनेंट राहुल कुमार कन्नौजिया, स्वीपर अवधराज और अंगिरा और आयुष्मान मित्र राजन वर्मा ड्यूटी से अनुपस्थित मिले। इन सभी का एक दिन का वेतन रोक दिया गया है।
इनके खिलाफ हुई कार्रवाई