मऊ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: महिलाओं से चेन स्नैचिंग करने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार, यहां जानें पूरा मामला

मऊ जनपद में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां पुलिस ने चेन स्नैचिंग करने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार किया है। पूरी खबर के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 4 June 2025, 4:41 PM IST
google-preferred

मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है, जहां पुलिस ने महिलाओं से चेन स्नैचिंग करने वाले एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपी की पहचान गाजीपुर निवासी ओमप्रकाश बिंद के रूप में हुई है।

सीओ ने बताया पूरा मामला
मामले को लेकर सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडे ने बताया कि 19 मई को जिला अस्पताल के पास एक महिला से सुबह के समय फूल तोड़ते समय आरोपी ओमप्रकाश सोने की चेन और लॉकेट लूटा गया था। जिसके बाद महिला ने चीख-पुकार की लेकिन चोर भाग गया था।

लूट के पैसों से खरीदा मोबाइल फोन
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने सर्विलांस और मुखबिर नेटवर्क की मदद से आरोपी को पकड़ा। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी ने लूटी गई चेन को कहीं और बेच दिया है। बता दें कि आरोपी ओमप्रकाश ने लूट से मिले पैसों से उसने एक मोबाइल खरीदा और अपनी गाड़ी की किस्त जमा की।

तीन जिलों में मुकदमे दर्ज
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि घटना के समय बाइक चला रहा उसका एक साथी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। सीओ ने आगे बताया कि ओमप्रकाश एक पेशेवर अपराधी है। बलिया, मऊ और गाजीपुर जनपद में इस पर कुल 31 मुकदमे दर्ज हैं। कुछ समय पहले गाजीपुर पुलिस के साथ मुठभेड़ में वह घायल भी हुआ था।

अन्य मामला
हरदोई जिले में भी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां उन्होंने सक्रिय भैंस चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। मंगलवार-बुधवार की रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। पुलिस ने मौके से चोरी की गई भैंस, तीन लाख रुपये नकद, अवैध हथियार और पिकअप डाला बरामद किया है।

घटना की शुरुआत 3-4 जून की दरमियानी रात उस समय हुई, जब ग्राम औरा पट्टी सुलिया से भैंस चोरी की सूचना डायल 112 पर मिली। सूचना मिलते ही अतरौली थाना पुलिस सतर्क हो गई और संभावित मार्गों पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। सुबह के समय लालपुर मोड़ के पास एक संदिग्ध पिकअप को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक ने रफ्तार तेज कर भागने की कोशिश की। पीछा करने पर पिकअप झाड़ियों में फंस गया और वाहन से उतरकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।

Location : 

Published :