मैनपुरी में बेसिक शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई: पांच स्कूल सील, 62 को भेजा नोटिस

मैनपुरी में बेसिक शिक्षा विभाग ने घिरोर ब्लॉक में बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना मान्यता चल रहे 5 स्कूलों को पुलिस बल के साथ सील किया। बीएसए दीपिका गुप्ता ने 62 अन्य स्कूलों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 23 July 2025, 3:53 PM IST
google-preferred

Mainpuri: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में बेसिक शिक्षा विभाग ने अवैध रूप से संचालित हो रहे स्कूलों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए एक सनसनीखेज कार्रवाई की है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) दीपिका गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ घिरोर ब्लॉक में पांच स्कूलों को सील कर दिया गया, जो बिना मान्यता के चल रहे थे। इसके साथ ही, जिले में 62 अन्य स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, जिससे शिक्षा क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बीएसए दीपिका गुप्ता ने स्पष्ट किया कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी स्कूल को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, "बिना मान्यता के स्कूल चलाना न केवल गैरकानूनी है, बल्कि यह बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा के लिए भी खतरा है। हमारी प्राथमिकता है कि सभी स्कूल मान्यता के दायरे में हों और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें।"

इन स्कूलों का किया निरीक्षण

इस कार्रवाई के दौरान, बीएसए ने कई स्कूलों का निरीक्षण किया, जिसमें नमो बुद्धाय विद्यालय, ग्लोबल एकेडमी, एमएमडी स्कूल और आरएसडी स्कूल जैसे संस्थान शामिल थे। निरीक्षण के दौरान कई स्कूलों में गंदगी, अपर्याप्त सुविधाएं और अनियमितताएं पाई गईं। कुछ स्कूलों में मान्यता के बावजूद तय मानकों से अधिक कक्षाएं संचालित हो रही थीं, जिस पर नाराजगी जताते हुए नोटिस जारी किए गए।

बिना मान्यता के चल रहे दो स्कूल

खंड शिक्षा अधिकारी जमील अहमद ने बताया कि पांच स्कूलों में से दो पूरी तरह बिना मान्यता के चल रहे थे, जबकि तीन स्कूल मान्यता के दायरे से बाहर जाकर कक्षाएं संचालित कर रहे थे। इन स्कूलों को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया और संचालकों को कड़े निर्देश दिए गए कि वे मान्यता प्राप्त करने तक कोई शैक्षिक गतिविधि न चलाएं। इसके अलावा, 62 अन्य स्कूलों को नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर जवाब मांगा गया है, वरना उन पर भी सीलिंग की कार्रवाई होगी।

इस कार्रवाई ने मैनपुरी के शिक्षा क्षेत्र में एक नई बहस छेड़ दी है। स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने बीएसए के इस कदम का स्वागत किया है, लेकिन साथ ही चिंता जताई है कि इन स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों का भविष्य अब क्या होगा। बीएसए ने आश्वासन दिया है कि बच्चों की पढ़ाई को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा और मान्यता प्राप्त स्कूलों में उनके दाखिले की व्यवस्था की जाएगी।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 23 July 2025, 3:53 PM IST

Advertisement
Advertisement