औरैया में अवैध शराब पर चला चाबुक: 48 लीटर कच्ची शराब जब्त, कई परिवार उजड़ने से बचे

औरैया में आबकारी विभाग और कानपुर प्रवर्तन टीम की संयुक्त छापेमारी में 48 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त की गई और 1500 किलो लहन को नष्ट किया गया। तीसरे दिन की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है। अभियान के तहत दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं और आगे भी सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

Auraiya: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग और कानपुर प्रवर्तन टीम ने मिलकर तीसरे दिन भी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। यह संयुक्त छापेमारी सदर कोतवाली क्षेत्र के बनारसी दास मोहल्ले की पछिया बस्ती में की गई। जहां अवैध कच्ची शराब के निर्माण और भंडारण की सूचना पर टीम ने दबिश दी।

मौके पर क्या-क्या मिला?

इस कार्रवाई के दौरान मौके से 48 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई और करीब 1500 किलो लहन (शराब बनाने का कच्चा माल) को नष्ट कर दिया गया। साथ ही दो अभियोग आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत पंजीकृत किए गए हैं। इसको आबकारी विभाग की एक बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।

शराब माफियाओं में हड़कंप

जैसे ही आबकारी और पुलिस टीम बस्ती में पहुंची। अवैध शराब से जुड़े माफियाओं में अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई। कई लोग मौके से भाग निकले, जबकि कुछ संदिग्धों की पहचान कर ली गई है। टीम की दबिश से अवैध कारोबारियों की कमर तोड़ने में बड़ी सफलता मानी जा रही है।

आबकारी अधिकारी का सख्त संदेश

आबकारी अधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यह अभियान आबकारी आयुक्त के आदेश के अनुसार चलाया जा रहा है। साथ में कानपुर प्रवर्तन टीम के सहयोग से इसे सफल बनाया गया। उन्होंने आगे कहा, “अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और तस्करी में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। आबकारी अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। आम जनता से अपील है कि शराब केवल अधिकृत दुकानों से ही खरीदें, क्योंकि अवैध शराब से जानलेवा खतरा हो सकता है।”

जन जागरूकता अभियान भी साथ-साथ

केवल कार्रवाई ही नहीं, बल्कि जनजागरूकता को भी इस अभियान का हिस्सा बनाया गया। टीम द्वारा स्थानीय निवासियों को अवैध शराब के सेवन के गंभीर स्वास्थ्य दुष्परिणामों के बारे में बताया गया। लोगों से कहा गया कि वे किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तत्काल विभाग को दें।

आगे भी जारी रहेंगी छापेमारियां

आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह केवल एक चरण है। भविष्य में भी इस तरह की सघन छापेमारी लगातार की जाएगी, जिससे अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म किया जा सके।ड़कंप मच गया है। अभियान के तहत दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं और आगे भी सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

Location : 
  • Auraiya

Published : 
  • 23 August 2025, 12:16 AM IST