चंदौली के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के दांडी इलाके में चावल से भरी खड़ी ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई। आग में ट्रक और चावल जलकर खाक हो गए। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जबकि लाखों के नुकसान का अनुमान है।

खड़े ट्रक में अचानक लगी आग
Chandauli: चंदौली जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सड़क किनारे खड़े खड़े एक ट्रक में भीषण आग लग गई। कुछ ही मिनटों में आग ने ऐसा विकराल रूप ले लिया कि ट्रक में लदा सारा चावल जलकर राख हो गया। घटना ने न सिर्फ इलाके में दहशत फैला दी, बल्कि लाखों रुपये के नुकसान का कारण भी बन गई।
दांडी इलाके में हुआ हादसा
यह पूरा मामला मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के दांडी इलाके का है। यहां एक ट्रक, जिसमें भारी मात्रा में चावल लदा हुआ था, सड़क किनारे खड़ी थी। देर रात अचानक ट्रक से धुआं उठता दिखा और देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गईं। आसपास मौजूद लोगों ने जब आग देखी तो तुरंत शोर मचाया और पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
चावल से भरी ट्रक बनी आग का शिकार
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग इतनी तेजी से फैली कि ट्रक को बचाने का कोई मौका नहीं मिला। ट्रक पर लदा पूरा चावल आग की चपेट में आ गया और कुछ ही देर में जलकर पूरी तरह बर्बाद हो गया। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है, जिससे तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
फायर ब्रिगेड ने संभाला मोर्चा
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, क्योंकि ट्रक में रखा चावल तेजी से आग पकड़ रहा था। समय रहते आग पर नियंत्रण न पाया जाता तो आसपास के इलाके को भी नुकसान पहुंच सकता था।
लाखों के नुकसान का अनुमान
इस अग्निकांड में ट्रक मालिक को लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। चावल पूरी तरह जल चुका है और ट्रक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
महराजगंज में वोट पर वार! पंचायत चुनाव से पहले सैकड़ों नाम गायब, मुख्यमंत्री तक पहुंची शिकायत
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। शॉर्ट सर्किट से लेकर अन्य संभावनाओं की भी जांच की जाएगी। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोग ऐसी घटनाओं को लेकर चिंता जता रहे हैं।