

ओरीराय गांव में एक परिवार के साथ मारपीट और जातिसूचक गाली देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
शिकायती पत्र लेकर पहुंचा पीड़ित
बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के पूरे ओरीराय गांव में एक परिवार के साथ मारपीट और जातिसूचक गाली देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित दीनानाथ पुत्र स्वर्गीय सहदेव सोनकर ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। दीनानाथ ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि गांव के ही कुछ दबंगों ने उनके घर में घुसकर उनके परिवार के साथ मारपीट की, जातिसूचक गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस मामले ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, पीड़ित दीनानाथ ने बताया कि वह गांव में छोटा-सा टेंट का व्यवसाय चलाते हैं। गांव का ही कुन्दन पुत्र हेमचंद गौड़, जो दूसरे टेंट की दुकान पर काम करता है, बिना किसी कारण के आए दिन उन्हें गालियां देता था। यह विवाद 11 मई 2025 की रात करीब 12:30 बजे उस समय और गंभीर हो गया, जब कुन्दन और अमित पुत्र मस्तराम गौड़ ने दीनानाथ के घर पर धावा बोल दिया। दोनों ने दीनानाथ और उनके परिवार को जातिसूचक गालियां देना शुरू कर दिया। जब दीनानाथ के बेटे संतोष ने गालियां देने से मना किया, तो कुन्दन और अमित ने उसे बुरी तरह पीट दिया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने असलहा निकालकर संतोष को गोली मारने की धमकी भी दी। आसपास के लोगों के जमा होने पर आरोपी मौके से फरार हो गए।
शिकायत के बावजूद पुलिस ने नहीं दर्ज किया मुकदमा
वहीं घटना की सूचना तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को दी गई। दुबौलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पीड़ित परिवार की शिकायत के बावजूद आरोपियों के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। दीनानाथ ने बताया कि इस घटना से उनका परिवार दहशत में है और उन्हें अपनी जान-माल की सुरक्षा की चिंता सता रही है। उन्होंने पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो उनके परिवार को और बड़ा नुकसान हो सकता है।
बता दें कि न्याय की उम्मीद में दीनानाथ ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने मांग की है कि आरोपियों कुन्दन और अमित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही, उन्होंने अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है। दीनानाथ का कहना है कि कुन्दन की दबंगई के चलते गांव में कई लोग परेशान हैं, लेकिन कोई भी डर के कारण खुलकर बोलने को तैयार नहीं है।