कानपुर देहात में बारावफात पर्व धूमधाम से मनाया गया, नवागत पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था की जांच

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में इस साल भी बारावफात का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिले के अलग-अलग कस्बों में मुस्लिम समुदाय ने इस पर्व को हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया। यह पर्व आपसी भाईचारे और मोहब्बत का संदेश देने का एक अवसर है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 5 September 2025, 3:28 PM IST
google-preferred

Kanpur Dehat: कानपुर देहात के मंगलपुर कस्बे में शुक्रवार को बारावफात का पर्व धूमधाम से मनाया गया। मुस्लिम समुदाय के लोग इस खास मौके पर जुलूस निकालते हैं, जो पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन की याद में होता है। इस वर्ष नवागत पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पांडे ने जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी ली। उनके साथ जिले के अन्य पुलिस अधिकारी और पुलिस बल भी मौजूद थे।

बारावफात पर्व धूमधाम से मनाया गया

12 रबी-उल-अव्वल को मनाते ये पर्व

बारावफात का पर्व इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार 12 रबी-उल-अव्वल को मनाया जाता है, जो पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म का दिन है। इस दिन को विशेष रूप से पूरे इस्लामिक समुदाय में उत्सव के रूप में मनाया जाता है। यह दिन सिर्फ धार्मिक महत्त्व नहीं रखता, बल्कि आपसी भाईचारे और प्रेम का भी संदेश देता है। जुलूस के दौरान विभिन्न धार्मिक धुनों और नात-ए-पाक की गूंज से वातावरण भरा हुआ था। मुस्लिम समुदाय के लोग इस जुलूस में खुशी-खुशी भाग लेते हैं और शांति व भाईचारे का संदेश देते हैं।

कानपुर देहात: CCTV कैमरे को लेकर दो पक्षों में जबरदस्त मारपीट, वीडियो वायरल, 9 पर कार्रवाई

समाजसेवियों की पहल

मंगलपुर कस्बे में जुलूस के दौरान समाजसेवियों ने भी अपना योगदान दिया। शानू कुरैशी और इरफान खलीफा जैसे स्थानीय समाजसेवियों ने जुलूस मार्ग पर स्टॉल लगाकर शरबत वितरण की व्यवस्था की। इसके अलावा, जगह-जगह पानी और शरबत की व्यवस्था की गई, ताकि जुलूस में शामिल लोग गर्मी से राहत पा सकें। जुलूस में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल हुए थे और सभी ने एकजुट होकर इस पर्व को मनाया।

Crime in UP: कानपुर देहात में दबंग बेखौफ, दो पक्षों में जमकर मारपीट

पुलिस ने की सुरक्षा की सख्त व्यवस्था

इस बारावफात पर्व के अवसर पर पुलिस ने सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए थे। मंगलपुर थानाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल पूरी तरह से सतर्क रहा। पुलिस ने जुलूस के रास्ते पर निगरानी रखी और सुनिश्चित किया कि कोई भी अप्रिय घटना न हो। पुलिस की तैनाती और चौकसी के कारण जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। इसके साथ ही, पुलिस द्वारा जुलूस मार्ग पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था का भी ध्यान रखा गया। साथ ही, सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन भी किया गया। पुलिस की कड़ी निगरानी ने यह सुनिश्चित किया कि जुलूस बिना किसी रुकावट और परेशानी के संपन्न हो।

Location :