Barabanki News: अनियंत्रित ई-रिक्शा पलटा, आधा दर्जन लोग घायल, ट्रैक्टर चालक फरार

बाराबंकी में ट्रैक्टर को बचाने के प्रयास में एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें चालक सहित छह लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल चालक को सीएचसी में भर्ती कराया गया।

Barabanki: फतेहपुर के मोहम्मदपुर खाला तिराहे पर बड़ा हादसा हुआ, जहां एक तेज रफ्तार ई-रिक्शा ट्रैक्टर को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। इस भयावह हादसे में ई-रिक्शा चालक सहित लगभग छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह हादसा इतना भयानक था कि आसपास के लोग दहशत में आ गए और तुरंत मदद के लिए दौड़ पड़े। राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए पलटे हुए ई-रिक्शा को सीधा किया और उसमें फंसे यात्रियों को बाहर निकाला।

जानें पूरा मामला

दरअसल, यह घटना उस समय हुई जब फतेहपुर से सूरतगंज की ओर जा रहा ई-रिक्शा मोहम्मदपुर खाला तिराहे के पास पहुंचा। अचानक सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में चालक सूरज सोनी ने नियंत्रण खो दिया। ई-रिक्शा सड़क किनारे पलट गया, जिससे उसमें सवार यात्री नीचे दब गए।

घटना में कौन-कौन हुआ घायल?

इन घायलों में बुढनापुर मजरे करनपुर के बैजनाथ, शिवानी रावत, सोनिका वर्मा, ममतामऊ गांव की दिव्या वर्मा और बैरानामऊ मंझारी की सीता देवी शामिल हैं। चालक सूरज सोनी की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर सूरज को फतेहपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

चार छात्राएं भी घायल

ई-रिक्शा में सवार चार छात्राएं, जो फतेहपुर के एक महाविद्यालय में पढ़ती हैं, भी इस हादसे में चोटिल हुईं। उनकी मामूली चोटों का इलाज नजदीकी मेडिकल स्टोर और निजी अस्पतालों में किया गया। हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। राहगीरों ने न केवल घायलों की मदद की, बल्कि पुलिस को सूचना भी दी। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

पहले भी हो चुके हैं कई हादसे

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में तेज रफ्तार और अनियंत्रित ड्राइविंग के कारण पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की बात कही है। फिलहाल, पुलिस आरोपी चालक को पकड़ने में लगी हुई है।

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 7 July 2025, 12:37 PM IST