Barabanki News: रेल यात्रियों से मोबाइल चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार, ग्रामीणों की सतर्कता से पकड़े गए आरोपी

बाराबंकी के दरियाबाद थाना क्षेत्र में लालपुर गुमान रेलवे क्रासिंग के पास रेल यात्रियों से मोबाइल छीनने वाले तीन शातिर चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा और पुलिस के हवाले किया। आरोपियों के पास से एक चोरी का मोबाइल बरामद हुआ है।

Barabanki: बाराबंकी जिले के थाना दरियाबाद क्षेत्र में रेलवे मार्ग से यात्रा कर रहे यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। लखनऊ-अयोध्या रेलमार्ग पर स्थित लालपुर गुमान रेलवे क्रासिंग के पास मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों को ग्रामीणों की सूझबूझ से पकड़ा गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया।

डंडा मारकर करते थे मोबाइल चोरी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से दरियाबाद रेलवे स्टेशन से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित लालपुर गुमान रेलवे क्रासिंग के पास से गुजरने वाले रेल यात्रियों पर अचानक डंडा मारकर उनका मोबाइल फोन छीन लिया जाता था। यह गिरोह तेजी से वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाता था। इन वारदातों से परेशान होकर जेठौती राजपूतान और लालपुर गुमान गांव के ग्रामीणों ने इलाके में निगरानी शुरू कर दी थी।

रविवार को रंगेहाथ पकड़े गए चोर

रविवार को चोरों ने फिर से रेल यात्रियों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन इस बार ग्रामीण सतर्क थे। जैसे ही उन्होंने एक यात्री से मोबाइल छीनने का प्रयास किया, ग्रामीणों ने तुरंत तीनों को दौड़ाकर पकड़ लिया।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई

लक्षमण यादव पुत्र बुद्दू यादव,

रामकरन पुत्र देशराज रावत, निवासी ग्राम थोरथिया

दुर्गेश कुमार पुत्र जंगबहादुर, निवासी ग्राम राजेपुर, मजरा थोरथिया, थाना रामसनेहीघाट

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही दरियाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने ले गई। तलाशी के दौरान इनके पास से एक चोरी किया गया मोबाइल फोन बरामद हुआ है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। साथ ही अन्य घटनाओं में इनकी संलिप्तता की जांच भी की जा रही है।

स्थानीय लोगों की तारीफ

इस घटना के बाद इलाके के लोगों ने ग्रामीणों की सतर्कता और पुलिस की तत्परता की सराहना की। साथ ही, यह मांग भी उठी है कि रेलवे मार्ग और क्रासिंग के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो। लालपुर गुमान रेलवे क्रासिंग पर लगातार हो रही मोबाइल चोरी की घटनाओं से जहां लोग दहशत में थे, वहीं अब तीन चोरों की गिरफ्तारी से स्थानीय जनता ने राहत की सांस ली है।

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 5 August 2025, 4:00 PM IST