Barabanki News: रामनगर में खाद बिक्री केंद्र का औचक निरीक्षण, सचिवों संग की गई समीक्षा बैठक

किसानों को समय से खाद मिल सके और वितरण व्यवस्था पूरी तरह पारदर्शी रहे, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। सहायक विकास अधिकारी सहकारिता खुशबू राय ने रामनगर स्थित इफको खाद बिक्री केंद्र (सरकारी संघ) का औचक निरीक्षण किया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 16 July 2025, 5:53 PM IST
google-preferred

Barabanki: किसानों को समय से खाद मिल सके और वितरण व्यवस्था पूरी तरह पारदर्शी रहे, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। सहायक विकास अधिकारी सहकारिता खुशबू राय ने रामनगर स्थित इफको खाद बिक्री केंद्र (सरकारी संघ) का औचक निरीक्षण किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टॉक रजिस्टर, बिक्री पंजी और उपलब्ध खाद की स्थिति का गहन अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान कुछ किसानों ने समय से खाद न मिलने की शिकायत की, जिस पर अधिकारी ने संबंधित कर्मचारियों को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ कोई भी सौतेला व्यवहार नहीं होना चाहिए।

निरीक्षण के पश्चात एडीओ सहकारिता ने जिला सहकारी बैंक शाखा रामनगर में समितियों के सचिवों संग समीक्षा बैठक की। बैठक में बैलेंस शीट, कैश कैरी लिमिट, उर्वरकों की उपलब्धता, भंडारण और वितरण से जुड़ी बिंदुवार समीक्षा की गई। उन्होंने दो टूक कहा, "किसानों को खाद की कमी नहीं होनी चाहिए। सभी सचिव वितरण प्रक्रिया में पारदर्शिता रखें, स्टॉक का पूरा हिसाब-किताब रखें। किसी भी प्रकार की लापरवाही या गड़बड़ी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई तय है। बैठक में शाखा प्रबंधक मुकेश कुमार, सुधीर यादव, ललित शर्मा, उदय प्रताप वर्मा, अवधेश दीक्षित सहित कई अधिकारी एवं समिति सचिव मौजूद रहे।

Location : 

Published :