

मोहम्मदपुरखाला थाना क्षेत्र के गोड़ा पंचायत में एक युवक पर देसी बम (हथगोला) से हमला किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गांव में युवक की हत्या
बाराबंकी: यूपी में बाराबंकी जिले के मोहम्मदपुरखाला थाना क्षेत्र के गोड़ा पंचायत में एक मामूली विवाद ने भयानक रूप ले लिया। जहां एक युवक पर देसी बम (हथगोला) से हमला किया गया, जिसके कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी और मृतक के परिवार में आक्रोश व्याप्त है। पुलिस ने घंटों चले हंगामे के बाद स्थिति को नियंत्रित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस मामले में पुलिस पर पक्षपात का आरोप भी लग रहा है, जिससे तनाव और बढ़ गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना के पीछे का कारण कुछ दिन पहले हुई एक युवती के भागने की घटना बताई जा रही है। गांव के ललित मौर्या पुत्र नरेंद्र मौर्या पर युवती के परिजनों ने उसे भगाने का गंभीर आरोप लगाया था। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनाव बना हुआ था। शनिवार की देर शाम यह तनाव उस समय हिंसक हो उठा, जब दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक शुरू हुई। इसी दौरान युवती के पक्ष से किसी ने ललित मौर्या के चचेरे भाई शैलेंद्र मौर्या पुत्र सतीश मौर्या पर हथगोला फेंक दिया। इस हमले में शैलेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें सूरतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां मौजूद डॉक्टर फुरकान ने प्राथमिक जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
युवक की मौत पर ग्रामीणों में आक्रोश
वहीं दूसरी तरफ, शैलेंद्र की मौत की खबर सुनते ही उसके परिवार और गांव वालों में गुस्सा भड़क उठा। परिजनों ने मेघराज, राहुल, सुनील, इंद्रजीत, बघेल और मनोज पर हत्या का आरोप लगाते हुए सीएचसी पर जमकर हंगामा किया। जिसके चलते स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कई थानों की पुलिस को बुलाया गया। प्रभारी निरीक्षक जगदीश प्रसाद शुक्ला और क्षेत्राधिकारी (सीओ) फतेहपुर जगतराम कनौजिया ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाने की कोशिश की। हालांकि, काफी देर तक हंगामा चलने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
परिजनों ने लगाया आरोप
इसके अलावा, मृतक के परिवार का आरोप है कि पुलिस इस मामले में ढिलाई बरत रही है और आरोपियों की मदद कर रही है। परिजनों का कहना है कि पुलिस ने अभी तक किसी भी आरोपी को हिरासत में नहीं लिया है, जिससे उनका गुस्सा और बढ़ रहा है। दूसरी ओर, सीओ जगतराम कनौजिया ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि मामले की गहन जांच की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।