Barabanki News: बीज बिक्री केंद्र पर प्रशासन का छापा, गड़बड़ी मिलने पर 2 दुकानों के लाइसेंस निलंबित

बाराबंकी में बीज बिक्री केंद्र पर प्रशासन ने छापा मारा हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 6 June 2025, 5:07 PM IST
google-preferred

बाराबंकी: बीज बिक्री केंद्र पर प्रशासन का छापा,गड़बड़ी मिलने पर 2 दुकानों के लाइसेंस निलंबितजिलाधिकारी के निर्देश पर बाराबंकी जिले के विभिन्न तहसीलों में स्थित 79 बीज बिक्री केंद्रों पर छापेमारी की गई। इस दौरान कृषि विभाग की टीमों ने बीज के 62 नमूने लिए और जांच की।

जांच में गंभीर अनियमितताएं मिलने पर दो विक्रेताओं का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया। फतेहपुर में मेसर्स सोनी खाद भंडार शेखपुर के मालिक के प्रतिष्ठान छोड़कर भाग जाने और मेसर्स माही बीज भंडार के बंद मिलने पर यह कार्रवाई की गई। तीन अन्य दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। रामनगर में न्यू आदर्श बीज भंडार बंद मिलने पर नोटिस दिया गया। हैदरगढ़ में शुभम बीज भंडार-सेमरावां और मेसर्स किसान कृषि सेवा केंद्र-नवाबपुर सिद्धौर को अभिलेख न दिखाने पर नोटिस जारी किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार तहसीलवार जांच में उप कृषि निदेशक श्रवण कुमार ने नवाबगंज में 7, जिला कृषि अधिकारी राजित राम ने फतेहपुर में 26 दुकानों पर छापेमारी की। वहीं अन्य अधिकारियों ने रामनगर में 15, सिरौलीगौसपुर में 3, रामसनेहीघाट में 17 और हैदरगढ़ में 11 दुकानों की जांच की। जिला कृषि अधिकारी राजित राम ने किसानों से बीज खरीदते समय कैश मेमो लेने की अपील की है। साथ ही विक्रेताओं को नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बीज खरीदते समय गुणवत्ता का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कृषि विभाग की टीमों ने बीज बिक्री केंद्रों पर छापेमारी के दौरान नियमों का पालन न करने वाले विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की। विभाग का कहना है कि नियमों का पालन न करने वाले विक्रेताओं के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। कृषि विभाग की इस कार्रवाई से किसानों के हितों की रक्षा होगी और उन्हें अच्छी गुणवत्ता वाले बीज मिलेंगे। विभाग का कहना है कि किसानों को जागरूक करने के लिए आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

Location : 

Published :