

जिले के सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के सिरौलीगौसपुर गांव में अचानक उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब भीषण आग लग गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फसलों में लगी भीषण आग
बाराबंकी: जिले के सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के सिरौलीगौसपुर गांव में गुरुवार दोपहर भीषण आग लगने की घटना सामने आई, जिसमें खेतों में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। यह घटना अज्ञात कारणों से हुई और आग इतनी तेजी से फैली कि ग्रामीणों को संभलने का मौका भी नहीं मिला। इस हादसे में करीब एक दर्जन किसानों की करीब 20 बीघा फसल पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, ,घटना दोपहर में उस समय हुई जब सिरौलीगौसपुर गांव के खेतों में अचानक धुआं उठता दिखाई दिया। तेज हवाओं के कारण आग ने तेजी से आसपास के खेतों को भी अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी।
मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कई किसानों की पूरी फसल जल चुकी थी। आग से जिन किसानों की फसलें प्रभावित हुई हैं, उनमें अकबाल सिंह, अंश सिंह, गुलाब सिंह, जग बहादुर सिंह, त्रिलोकी सिंह, हंसराज सिंह, सुरबक सिंह, शिवशंकर सिंह, बच्ची देवी और अमर सिंह शामिल हैं।
इन सभी लोगों की मेहनत से तैयार की गई गेहूं की फसल चंद घंटों में ही राख हो गई। वहीं, इसी क्षेत्र के गिदरापुर गांव में दो किसानों की तीन बीघा गेहूं की फसल भी आग की चपेट में आ गई। घटना की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी (एसडीएम) प्रीति सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए लेखपाल अमरेश शुक्ला के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेजा।
राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर प्रभावित किसानों से मुलाकात की और नुकसान का आकलन शुरू कर दिया। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि प्रभावित किसानों को जल्द से जल्द राहत और मुआवजा दिया जाएगा। यह घटना एक बार फिर इस ओर इशारा करती है कि फसलों की सुरक्षा के लिए और अधिक सतर्कता और प्रभावी उपायों की आवश्यकता है, ताकि भविष्य में ऐसी आपदाओं से बचा जा सके।