

बाराबंकी में निर्माणाधीन मकान की छत से गिरकर मजदूर की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कोतवाली टिकैतनगर, बाराबंकी
बाराबंकी: जनपद में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। निर्माणाधीन मकान की एक छत से गिरकर एक मजदूर घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मजदूर की मौत हो गई।
मामला टिकैत नगर थाना क्षेत्र के सीकरी गांव का जहां पर लल्लू मिश्रा के नव निर्माणधीन मकान की छत की ढलाई चल रही थी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार तिलक राम अन्य मजदूरों के साथ शटरिंग का काम कर रहे थे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया। और वह लोहे की शटरिंग से नीचे जमीन पर गिर गए। जिससे उनके सिर और शरीर में गंभीर चोटे आई। जिन्हें स्थानीय सीएचसी टिकैत नगर ले जाया गया। जहां उन्हें प्रारंभिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और पूरे मामले में छानबीन कर रही है की घटना की वजह क्या थी। मृतक तिलक राम की मौत की सूचना मिलने के बाद पूरे घर में कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।मृतक तिलक राम रानी मऊ गांव का रहने वाला था।और घर में अकेला कमाने वाला था पूरे परिवार की जिम्मेदारी उसके ऊपर थी।तिलक राम की पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है।
सड़क हादसे में दो की मौत
जिले में ऑटो रिक्शा और दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार शाम देवा कोतवाली थाना क्षेत्र में कुर्सी मार्ग पर स्थित ग्राम भिटौली के निकट हुई जब तेज रफ्तार एक ऑटो रिक्शा टायर फटने से अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रहीं दो मोटरसाइकिल से उसकी भिड़ंत हो गई। जिसके पास सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया उज्जैन में इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थाना प्रभारी अजय त्रिपाठी ने बताया कि इस हादसे में मोटरसाइकिलों पर सवार चार लोग और ऑटोरिक्शा में सवार करीब आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को स्थानीय नागरिकों के सहयोग से देवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जिन्हें बाद में जिला अस्पताल भेजा गया। सभी घायलों को बाराबंकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।