

बाराबंकी में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने महिला को जोरदार टक्कर मार दी, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
सड़क हादसे का सीसीटीवी
बाराबंकी: जनपद में सोशल मीडिया पर इन दिनों हिट-एंड-रन केस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो कई दिन पुराना और नगर कोतवाली क्षेत्र का बताया जा है। वायरल वीडियो के आधार पुलिस ने मुकदमा कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्प्त जानकारी के अनुसार 24 जून की सुबह 6 बजे नगर कोतवाली क्षेत्र के कानून गोयान की रेनू जायसवाल मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थी। जैसी ही वो शहर के निबलेट चौराहे के पास वीर फोटो स्टेट की दुकान के सामने पहुंचती है। अचानक एक तेज रफ्तार में काली स्कॉर्पियो महिला को टक्कर मारते हुए तेज रफ्तार में आंखों से ओझल हो जाती है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ये पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। 15 सेकेंड का वायरल वीडियो इतना खतरनाक है कि आपकी रूह कांप जाएगी। हिट एंड रन के इस केस में महिला रेनू जायसवाल गंभीर रूप से घायल हुई हैं। उऩकी हाथ की हड्डी कई जगह से टूटी है।
घायल महिला के पुत्र दिव्यांशु जायसवाल ने बताया कि स्कॉर्पियो पहले छाया चौराहे की ओर से लहराते हुए आ रही थी और रास्ते में एक दुकान के पास खड़े लोगों को भी वह चपेट में ले सकती थी, लेकिन लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। इसके कुछ ही देर बाद रेनू जायसवाल को टक्कर मारी गई।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार रेनू जायसवाल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लेकिन जिस तरह से ये हादसा हुआ है, उससे पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल जरूर खड़े होते हैं।फिलहाल कई दिन बाद वीडियो वायरल होने के बाद गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।फिलहाल यह दुर्घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पुलिस ने UP 41 H 7734 नंबर की स्कॉर्पियो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। यह गाड़ी पीरबर्टवन निवासी पल्लू चौधरी की बताई जा रही है। कोतवाल रामकिशन राणा की अगुआई में पुलिस टीम आरोपी वाहन और चालक की तलाश में जुट गई है। यह बढ़ते सडक हादसे कही ना ड्राइवर की लापरवाही और नियमो की अनदेखी के कारण हो रहे हैं।