

बाराबंकी में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की हैं। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
प्रतीकात्मक छवि
बाराबंकी: जनपद में अवैध तस्करी की रोकथाम को लेकर पुलिस और नारकोटिक्स विभाग लगातार कार्रवाई करते रहते है। और समय-समय पर तस्करों को की धर पकड़ कर कार्रवाई भी की जाती है। लेकिन फिर भी जनपद में तस्करी की जड़ इतनी गहरी हैं की पुलिस को प्रशासन की शक्ति के बावजूद मादक पदार्थों की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है।
इसी कड़ी में उच्च अधिकारियों के निर्देश पर एंटी नाकोटिक्स टास्क फोर्स टीम तस्करों की धर पकड़ के लिए चेकिंग अभियान चला रही थी। चेकिंग के दौरान टीम ने नगर कोतवाली लखनऊ अयोध्या मार्ग पर दारापुर मोड से 25 वर्षीय साद को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से 864 ग्राम अवैध स्मैक हेरोइन बरामद की है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत एक करोड़ 70 लाख रुपए है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पूछताछ में साद ने बताया कि वह जैदपुर थाना क्षेत्र के टिकरा उस्मा गांव का रहने वाला है। और यह मादक पदार्थ तुफैल टिकरा उस्मा के गांव के रहने वाले का है। और वह मादक पदार्थ तुफैल के साथ बाराबंकी शहर में किसी को देने आया था। अधिक पैसों के लालच में वह यह कार्य करता है।तुफैल मौके से कहीं चला गया था। और साद को ए एन टी एफ टीम ने गिरफ्तार कर लिया। टीम को पूछताछ में साद से मादक पदार्थ तस्करों के बारे में कुछ और जानकारियां मिली हैं जिससे कि आने वाले समय में कई और तस्करो को ए एन टी एफ टीम गिरफ्तार करेगी। पुलिस टीम ने साद के पास से एक बाइक और मोबाइल भी बरामद किया है। साद में बताया कि इससे वह तस्करी का कारोबार करता रहा है। इसी से अवैध मादक पदार्थ सामग्री लोगों को पहुंचाता है। फिलहाल पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया है।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में एएनटीएफ टीम प्रभारी निरीक्षक अयनुद्दीन उप निरीक्षक करुणेश पाण्डेय,अरविंद सिंह हेड कांस्टेबल आदिल हुसैन,वेद प्रकाश,आलोक,दीपक,अमरपाल,साहबान समेत टीम के अन्य सदस्य शामिल थे।