Barabanki Crime: बाग में मिली बहन का शव, भाई ने प्रेमी पर लगाया हत्या का आरोप

बाराबंकी में बढ़ता क्राइम का ग्राफ थमने का नाम नही ले रहा, वहीं बाग में लड़की का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 26 June 2025, 2:02 PM IST
google-preferred

बाराबंकी: जनपद में संदिग्ध हालात में एक लापता युवती का बाग में शव मिलने से सनसनी फैली गई। प्रेम प्रसंग को लेकर चल रहे विवाद की चर्चाएं तेज हैं। इस बीच मृतका के भाई ने गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार ग्राम तालपाल पुरवा मजरे धौखरिया निवासी नीरजा रावत (30) अपने दूसरे घर पर गई थी, इसके बाद वह वापस नहीं लौटी। दूसरे दिन सुबह शोभाराम वर्मा की बाग में लगे नीम के पेड़ के पास युवती मृत अवस्था में बैठी हुई मिली। शव ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना परिजनों को दी गयी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। सूचना पाकर घटनास्थल पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

तालपाल पुरवा निवासी मुन्नालाल के मुताबिक उनकी तीन बहनें हैं। माता-पिता का निधन हो चुका है। दूसरे नंबर की बहन नीरज कुमारी (30) का बीते आठ साल से गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। गांव में मकान के अलावा बाहर की ओर अहाता है। मंगलवार की रात करीब आठ बजे खाना खाने के बाद नीरज कुमारी परिजनों के साथ सोने चली गई थी। लेकिन बुधवार सुबह करीब आठ बजे गांव के प्रवेश कुमार ने नीरज कुमारी का शव गांव से करीब तीन सौ मीटर दूर स्थित एक बाग में देखा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतका के भाई मुन्नालाल का आरोप है कि गांव के ही प्रभात कुमार उर्फ सनी से उसकी बहन का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बात को लेकर कई बार विवाद भी हो चुका है। उसकी बहन शादी का दबाव डाल रही थी। मंगलवार को दो पक्षों में बातचीत भी हुई। इसके बावजूद बहन की हत्या कर दी गई। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि परिजनों के आरोप पर गांव के निवासी एक युवक को थाने पर लाकर पूछताछ की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल पूरे मामले में युवती की मौत कैसे हुई यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और पुलिस की जांच में सामने आएगा।

मौके पर पहुंची सीओ गरिमा पंत ने बताया कि घटना स्थल को देख कर ऐसा लगता है कि मौत कहीं और हुई होगी फिर शव को यहां लाकर डाला गया।

कोतवाल अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि मृतका के गले में चोट के निशान है। अंदेशा जताया कि यह निशान गले में पहनी माला के कारण भी हो सकते हैं। आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर तय होगी।

Location : 

Published :