Barabanki Conversion: छत पर चल रहा था ‘गुप्त धर्मांतरण ऑपरेशन’, पुलिस ने मारा छापेमारी कर 14 गिरफ्तार

बाराबंकी में बीमारी को ठीक करने के बहाने लोगों की भीड़ एकत्रित कर दलित बस्ती के एक मकान में धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था।

बाराबंकी: बीमारी को ठीक करने के बहाने लोगों की भीड़ एकत्रित कर दलित बस्ती के एक मकान में धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। इसकी सूचना बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं तक पहुंची।जिसके बाद बजरंग दल एवं विश्व हिन्दू परिषद के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर भारी संख्या में पहुंची सफदरगंज पुलिस ने कार्यक्रम बंद कराकर एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर अपनी कार्रवाई शुरू कर दिया। पुलिस कार्रवाई के साथ ही गांव में हड़कंप मच गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थाना सफदरगंज क्षेत्र के ग्राम बांकीपुर मजरे दुर्जनपुर की दलित बस्ती में राकेश उर्फ लाला मंगता के मकान में रविवार को जिले के कई ब्लॉकों से करीब एक सैकड़ा महिला पुरुष एकत्रित हुए थे । मकान की छत के ऊपर प्रार्थना सभा चल रही थी।इसी दौरान बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को इसकी भनक लग गई । इसके बाद बजरंग दल कार्यकर्ताओं की सूचना पर सफदरगंज थाना पुलिस भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची । पुलिस पहुंचते ही लोगों में हड़कंप मच गया । पुलिस ने घर में घुसकर घंटों जांच पड़ताल करने के बाद लगभग डेढ़ दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया। छंदवल निवासी राधेश्याम गौतम इस कार्यक्रम का मुख्य कर्ताधर्ता बताया जा रहा है जो राकेश के साथ मौके से भाग गया। कार्यक्रम में सबसे ज्यादा गौतम बिरादरी के ही लोग मौजूद थे । मौके पर पुलिस को एक वेगनआर गाड़ी तथा दर्जनों मोटरसाइकिल खड़ी मिली । वैगन आर गाड़ी में क्रिश्चियन लॉकेट लटकता हुआ मिला इस कार्यक्रम में पत्नी और बहू के साथ शामिल होने आए ग्राम राम मंडई सूरतगंज निवासी श्रवण कुमार वर्मा, अवध राम गौतम जेयली सूरतगंज व विक्रम बहादुर गौतम आल्हेमऊ सूरतगंज ने बताया कि यहां प्रार्थना के माध्यम से बीमारी ठीक करने के बहाने बुलाया गया था । ढोलक बजाकर हिंदी में अपने प्रभु का ज्ञान दे रहे थे ।

वही ग्रामीणों के अनुसार इस घर में प्रत्येक रविवार को काफी समय से लोग आ रहे हैं और इसी प्रकार ढोलक बजाया करते थे ।

बजरंग दल के जिला संयोजक विनय सिंह राजपूत ने बताया कि हम लोगों को इसकी जानकारी पहले से थी कि यहां प्रत्येक रविवार को इस प्रकार का कार्यक्रम किया जाता है । आज हम लोग पहले से सक्रिय थे जैसे ही यहां कार्यक्रम शुरू हुआ मैं मौके पर पहुंच गया और इसकी सूचना सफदरगंज पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुचे विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष सिरौलीगौसपुर अजय पाल पटेल ,व आयुष नाग आदि कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंच गए । इसके बाद मौके पर पर पहुंची पुलिस ने वेगन आर गाड़ी को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल करते हुए करीब डेढ़ दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी । वही मौके पर मौजूद मोटरसाइकिलों के नंबर नोट किया । पुलिस के पहुंचने पर तमाम महिला पुरुष चुपके से निकलकर भाग खड़े हुए । कार्यक्रम में लगभग एक सैकड़ा लोग मौजूद थे ।

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सफदरगंज अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि भीड़ एकत्रित कर प्रार्थना की जा रही थी।मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं मौके पर एसडीएम प्रीति सिंह एवं सीओ सदर ने भी पहंच कर मामले की पड़ताल किया है। एसडीएम प्रीति सिंह ने बताया कि जो आशंकाएं हैं उससे इनकार नहीं किया जा सकता है।

एहतियातन गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है प्रत्येक व्यक्ति के आने जाने पर नजर रखी जा रही है।

Location : 
  • Barabanki, UP

Published : 
  • 18 May 2025, 8:33 PM IST

Advertisement
Advertisement